Bulldozers action in Greater Noida illegal colony more than 60 villas demolished on 4000 square meters land ग्रेटर नोएडा में 60 से ज्यादा विला पर चले बुलडोजर, 4000 वर्गमीटर में बसी अवैध कॉलोनी ध्वस्त, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Bulldozers action in Greater Noida illegal colony more than 60 villas demolished on 4000 square meters land

ग्रेटर नोएडा में 60 से ज्यादा विला पर चले बुलडोजर, 4000 वर्गमीटर में बसी अवैध कॉलोनी ध्वस्त

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने अवैध निर्माण के खिलाफ गुरुवार को एक और बड़ी कार्रवाई की है। अधिसूचित क्षेत्र के अच्छेजा गांव के पास बिना अनुमति के बन रहे 60 से अधिक विला को प्राधिकरण ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, ग्रेटर नोएडा। हिन्दुस्तानFri, 4 April 2025 06:25 AM
share Share
Follow Us on
ग्रेटर नोएडा में 60 से ज्यादा विला पर चले बुलडोजर, 4000 वर्गमीटर में बसी अवैध कॉलोनी ध्वस्त

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने अवैध निर्माण के खिलाफ गुरुवार को एक और बड़ी कार्रवाई की है। अधिसूचित क्षेत्र के अच्छेजा गांव के पास बिना अनुमति के बन रहे 60 से अधिक विला को प्राधिकरण ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। प्राधिकरण की टीम ने लगभग तीन घंटे तक कार्रवाई की। यहां रामायणम के नाम से अवैध कॉलोनी बसाई जा रही थी। इस दौरान टीम को विरोध का सामना करना पड़ा। हालांकि, कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई चार हजार वर्ग मीटर जमीन की कीमत 8 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई।

प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के अच्छेजा गांव के खसरा संख्या-1420 और 1421 की लगभग 4000 वर्गमीटर जमीन पर अवैध कॉलोनी बसाई जा रही थी। प्राधिकरण ने जानकारी मिलने पर नोटिस जारी कर अवैध निर्माण पर रोक लगा दी। इसके बावजूद कॉलोनाइजर ने चोरी-छिपे निर्माण कार्य जारी रखा। कॉलोनाइजर के झांसे में आकर कुछ लोगों ने बुकिंग भी करा रखी थी।

प्राधिकरण के एसडीएम जितेंद्र गौतम, तहसीलदार पुष्पा यादव की अगुवाई में गुरुवार को प्राधिकरण की टीम कार्रवाई के लिए पहुंची। इस कार्रवाई के दौरान आसपास के लोगों ने विरोध करने का प्रयास किया। पुलिस बल होने की वजह से कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।

टीम ने छह जेसीबी और दो डंपर की मदद से अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान कॉलोनाइजर गायब हो गए। इस मौके पर वर्क सर्किल -1 के प्रभारी रतिक, वर्क सर्किल दो के प्रभारी सन्नी यादव और वर्क सर्किल-3 के प्रभारी राजेश कुमार निम, एसीपी बिसरख दीक्षा के साथ पुलिस बल मौजूद रहा।

गौरतलब है कि प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में अवैध निर्माण की बढ़ती शिकायतों पर सीईओ एनजी रवि कुमार ने अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सभी वर्क सर्किल के प्रभारियों को सतर्क कर दिया गया है। अधिसूचित क्षेत्र में हुए अन्य अवैध निर्माण को चिन्हित किया जा रहा है।

लोगों ने बुकिंग करा रखी थी

कॉलोनाइजरों के झांसे में आकर कुछ लोगों ने विला बुक करा लिए थे। प्राधिकरण की कार्रवाई से उनकी गाढ़ी कमाई पानी में बह गई। बताया जा रहा है कि अधिसूचित क्षेत्र के सादुल्लापुर, रोजा जलालपुर, अच्छेजा, मिलक आदि गांवों में कॉलोनाइजर सक्रिय हैं। इन क्षेत्रों में कई अवैध कॉलोनी बसाई जा रही हैं।

प्रेरणा सिंह, एसीईओ, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कहा, ''प्राधिकरण की अनुमति के बिना या फिर बिना नक्शा पास कराए अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। अच्छेजा गांव में बसाई जा रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया गया है। अधिसूचित क्षेत्र में हुए अन्य अवैध निर्माण पर भी कार्रवाई की जाएगी। लोगों से अपील है कि कहीं भी जमीन खरीदने से पहले प्राधिकरण से संपर्क कर पूरी जानकारी जरूर प्राप्त कर लें। अवैध कॉलोनियों में अपनी गाढ़ी कमाई न फंसाएं।''