Siddharthnagar Education Department Scandal BSA Transfers Investigation to Block Education Officer बीएसए ने खुद पकड़ा बाबू का गड़बड़झाला, बीईओ को दे दी जांच, Siddhart-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsSiddharthnagar Education Department Scandal BSA Transfers Investigation to Block Education Officer

बीएसए ने खुद पकड़ा बाबू का गड़बड़झाला, बीईओ को दे दी जांच

Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर में बेसिक शिक्षा विभाग में गड़बड़झाला सामने आया है। बीएसए ने सहायक अध्यापकों के अवशेष वेतन भुगतान सत्यापन में गड़बड़ी पकड़ी और जांच खंड शिक्षा अधिकारी को सौंप दी। मामले में संबंधित बाबू...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थTue, 8 April 2025 10:07 AM
share Share
Follow Us on
बीएसए ने खुद पकड़ा बाबू का गड़बड़झाला, बीईओ को दे दी जांच

सिद्धार्थनगर। बेसिक शिक्षा विभाग में आए दिन गड़बड़झाला सामने आ रहा है। बीएसए कार्यालय में शिक्षक भर्ती 12460 अंतर्गत सहायक अध्यापकों के अवशेष वेतन भुगतान आदेश के लिए प्राप्त सत्यापन में गड़बड़ी मिलने पर बीएसए ने मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी को दे दी है। मजे की बात यह है कि बीएसए ने गड़बड़झाला खुद पकड़ी थी। इसके बाद कानूनी व विभागीय कार्रवाई करने की बजाए जांच बीईओ को सौंप दी। दरअसल इस समय बीएसए कार्यालय में शिक्षक भर्ती 12460 अंतर्गत सहायक अध्यापकों के अवशेष वेतन भुगतान के लिए सत्यापन हो रहा है। इसमें नौ सहायक शिक्षकों का सत्यापन रिपोर्ट विभाग को मिला था। पटल देख रहे बाबू ने इन नौ शिक्षकों के साथ ही दो और को जोड़कर रिपोर्ट बीएसए के सामने पेश की। बीएसए ने जांच के दौरान गड़बड़ी पकड़ ली। इसके बाद संबंधित बाबू को नोटिस देकर जवाब तलब किया। बीएसए ने कहा था कि तर्कसंगत स्पष्टीकरण न मिलने पर विधिक एवं विभागीय कार्यवाही प्रचलित कर दी जाएगी। अब बीएसए ने मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी को सौंप दी है।

गड़बड़ी मिलने पर कनिष्ठ सहायक को नोटिस जारी कर तर्कसंगत स्पष्टीकरण तलब किया गया है। मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी को सौंप दी गई है। रिपोर्ट मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

प्रकाश सिंह, बीएसए, सिद्धार्थनगर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।