delhi cm Rekha Gupta calls Kejriwal betal also gave reason why he is not seen much in capital सरकार बदलते ही दिल्ली से गायब हो गए केजरीवाल!रेखा गुप्ता ने पूर्व सीएम को क्यों कहा बेताल?, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi cm Rekha Gupta calls Kejriwal betal also gave reason why he is not seen much in capital

सरकार बदलते ही दिल्ली से गायब हो गए केजरीवाल!रेखा गुप्ता ने पूर्व सीएम को क्यों कहा बेताल?

  • दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल दिल्ली में बहुत कम ही दिखाई पड़ते हैं। दिल्ली चुनाव के बाद से केजरीवाल के इस रुख में बदलाव आया है। उन्हें दिल्ली में अंतिम बार 23 मार्च को शहीद भगत सिंह से जुड़े एक कार्यक्रम में देखा गया, जहां उनके निशाने पर बीजेपी सरकार थी।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, दिल्लीMon, 7 April 2025 12:43 PM
share Share
Follow Us on
सरकार बदलते ही दिल्ली से गायब हो गए केजरीवाल!रेखा गुप्ता ने पूर्व सीएम को क्यों कहा बेताल?

दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल दिल्ली में बहुत कम ही दिखाई पड़ते हैं। दिल्ली चुनाव के बाद से केजरीवाल के इस रुख में बदलाव आया है। उन्हें दिल्ली में अंतिम बार 23 मार्च को शहीद भगत सिंह से जुड़े एक कार्यक्रम में देखा गया, जहां उनके निशाने पर बीजेपी सरकार थी। दिल्ली से ज्यादा केजरीवाल पंजाब के पार्टी और मान सरकार के कार्यक्रमों में जरूर दिखते हैं। सीएम रेखा गुप्ता ने अब इसपर तंज कसा है। उन्होंने एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में अरविंद केजरीवाल को बेताल तक कह डाला।

यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में रेखा गुप्ता से पूछा गया कि आपने तो आते ही केजरीवाल को गायब कर दिया। वो तो कहीं दिखते ही नहीं। इसपर दिल्ली की मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें हमने नहीं गायब किया, उन्हें उनके कर्मों ने दिल्ली से गायब किया है। पहले वह दिल्ली की पीठ पर चढ़कर विक्रम-बेताल वाले बेताल बने और अब पंजाब की पीठ पर चढ़कर वहां बेतान बन रहे हैं।

उन्होंने इंटरव्यू के दौरान केजरीवाल सरकार की पिछली फाइलों को खोलने पर भी जवाब दिया। रेखा गुप्ता ने कहा कि जहां से आप परत हटा दीजिए, उसके अंदर फंगस ही फंगस है। ऐसा भ्रष्टाचार है,जहां से बी देखा रोंगटे खड़े हो गए। लगा कि भाई क्या आदमी था ये? उन्होंने आगे कहा कि केजरीवाल को कोई भय नहीं था। वो फाइलों पर साइन भी नहीं करते थे,लगा कि फसूं तो मैं न फसूं।