delhi government to organise falahar party like iftar in delhi इफ्तार की तरह दिल्ली में होगी 'फलाहार पार्टी', रेखा गुप्ता सरकार की नई शुरुआत, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi government to organise falahar party like iftar in delhi

इफ्तार की तरह दिल्ली में होगी 'फलाहार पार्टी', रेखा गुप्ता सरकार की नई शुरुआत

रमजान के महीनों में राजनीतिक दलों और सरकारों की ओर से दी जाने वाली इफ्तार पार्टी की तरह अब दिल्ली में रेखा गुप्ता सरकार एक नई शुरुआत करने जा रही है।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली, एजेंसियांFri, 28 March 2025 12:08 PM
share Share
Follow Us on
इफ्तार की तरह दिल्ली में होगी 'फलाहार पार्टी', रेखा गुप्ता सरकार की नई शुरुआत

रमजान के महीनों में राजनीतिक दलों और सरकारों की ओर से दी जाने वाली इफ्तार पार्टी की तरह अब दिल्ली में रेखा गुप्ता सरकार एक नई शुरुआत करने जा रही है। दिल्ली सरकार ने पहली बार हिंदू नववर्ष 'चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नव संवत्सर' के लिए एक भव्य समारोह की घोषणा की है, जिसमें नवरात्रि के दौरान बड़े पैमाने पर 'फलाहार पार्टी' समेत कई सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

समारोह की शुरुआत 30 मार्च को दिल्ली विधानसभा में एक कार्यक्रम के साथ होगी। दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता होंगी, जबकि कला और संस्कृति मंत्री कपिल मिश्रा भी मौजूद रहेंगे। कई मंत्रियों और विधायकों के भी इस कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें:यह संभल-मेरठ नहीं दिल्ली है, सड़क पर भी पढ़ी जाएगी नमाज: AIMIM

संस्कृति मंत्री कपिल मिश्रा ने इस पहल को लेकर कहा, 'यह पहली बार है जब दिल्ली सरकार 'हिंदू नव वर्ष' को इतने व्यापक स्तर पर मना रही है। इस आयोजन की शुरुआत 30 मार्च को दिल्ली विधानसभा लॉन में एक भव्य कार्यक्रम से होगी, जिसमें संपूर्ण भवन को दीपों से सजाया जाएगा, ठीक उसी प्रकार जैसे दीपावली के अवसर पर किया जाता है।' उन्होंने कहा कि नवरात्र का पहला दिन होने के कारण इस अवसर पर 'फलाहार' कार्यक्रम का भी आयोजन आगंतुकों के लिए किया गया है, जिसमें व्रत रखने वाले श्रद्धालु फलाहार कर व्रत का पारण कर सकेंगे।

इसके अतिरिक्त नवरात्र के दौरान ही दिल्ली सरकार पहली बार अन्य जगहों पर भी 'फलाहार' कार्यक्रमों का आयोजन भी करेगी, जिसमें व्रत रखने वाले श्रद्धालु फलाहार कर सकेंगे। यह आयोजन सप्तमी, अष्टमी और नवमी के दिन आयोजित किए जाएंगे, जिसमें कन्या पूजन कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। गरीब और जरूरतमंद बालिकाओं को भोजन कराया जाएगा और देवी के 9 रूपों की विशेष पूजा अर्चना होगी।

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार राम नवमी, हनुमान जन्मोत्सव और अंबेडकर जयंती को भी भव्य स्तर पर मनाने की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा, 'यह आयोजन भारतीय संस्कृति और परंपराओं को सहेजने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, आगे भी हमारी सरकार संस्कृति जागरण के ऐसे कार्यक्रम आयोजन करती रहेगी..हम दिल्ली के सभी नागरिकों से अनुरोध करते हैं कि दिल्ली के इतिहास में पहली बार होने जा रहे 'फलाहार पार्टी' के शुभ अवसर पर बढ़-चढ़कर भाग लें और इस सांस्कृतिक महोत्सव को सफल बनाएं।'