दिल्ली-NCR में इन 5 दिन बारिश और आंधी तूफान की चेतावनी, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट; पढ़िए नया अपडेट
Delhi NCR Weather: मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में अगले कुछ दिनों तक दिल्ली एनसीआर में आंधी-तूफान और बारिश की आशंका जताई है जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

Delhi NCR IMD Weather Update: भीषण गर्मी और लू से बेहाल दिल्ली-एनसीआर वालों को फिलहाल थोड़ी राहत मिली है। शुक्रवार सुबह तेज आंधी तूफान और भारी बारिश के बाद मौसम आज भी सुहाना बना हुआ है। लेकिन क्या आने वाले दिनों में भी यह राहत जारी रहेगी या लोगों को एक बार फिर गर्मी का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने इसको लेकर भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में अगले कुछ दिनों तक दिल्ली एनसीआर में आंधी-तूफान और बारिश की आशंका जताई है जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
मौसम विभाग की मानें तो आज दिल्ली एनसीआर में आंधी तूफान के साथ बारिश हो सकती है। इस दौरान न्यूनतम तापमान 22 और अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। इसके अलावा पूरे दिल्ली एनसीआर में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। वही चार मई को भी बारिश और आंधी तूफान की चेतावनी दी गई है। वहीं बिजली चमकने के साथ तेज सतही हवाओं की आशंकाएं भी जताई गई है। इस दौरान अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। मौसम विभाग ने इस दिन भी दिल्ली एनसीआर में येलो अलर्ट जारी किया है।
5 और 6 मई को भी बारिश और आंधी तूफान का अलर्ट
मौसम विभाग ने आने 5 और 6 मई को भी बारिश और आंधी तूफान की आशंका जताई है। इस दौरान अधिकतम तापमान में भी चार डिग्री की कमी आ सकती है जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक इन दोनों दिन अधिकतम और न्यूनतम तापमान 31 और 25 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। वहीं इन दोनों दिन गाजियाबाद औऱ गोतमबुद्ध नगर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके बाद 7 मई को भी हल्की बारिश की संभावना जताई गई है लेकिन उसके बाद बारिश का सिलसिला थोड़ा रुक सकता है। 7 मई से तापमान में भी थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है और अधिकतम तापमान फिर 35 डिग्री तक पहुंच सकता है।
8 और 9 मई को कैसा मौसम
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 8 और 9 मई को आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते हैं लेकिन इस दिन बारिश की चेतावनी नहीं दी गई है। इस दौरान अधिकतम तापमान 36 डिग्री औऱ न्यूनतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया जा सकता है।