Delhi Weather: दिल्ली में बीते राहत के दिन, अब चालू होगा गर्मी का सितम; अगले तीन दिनों में बढ़ेगा तापमान
Delhi Weather: दिल्ली में पश्चिमी विक्षोभ के चलते हुई हल्की बूंदाबांदी और तेज हवाओं ने दिल्ली के मौसम पर खासा असर डाला है। एक ओर जहां एक्यूआई में सुधार आया। वहीं, नौ दिनों बाद सोमवार को दिल्ली का पारा 30 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया

Delhi Weather: दिल्ली में पश्चिमी विक्षोभ के चलते हुई हल्की बूंदाबांदी और तेज हवाओं ने दिल्ली के मौसम पर खासा असर डाला है। एक ओर जहां एक्यूआई में सुधार आया। वहीं, नौ दिनों बाद सोमवार को दिल्ली का पारा 30 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। हालांकि, अगले तीन दिनों में तापमान में तेजी से इजाफा होने की संभावना है।
केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 108 अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को मध्यम श्रेणी में रखा जाता है। होली की शाम को तेज हवा के साथ हुई बारिश के चलते अगले दिन दिल्ली की हवा में मौजूद रहने वाला प्रदूषण काफी हद तक धुल गया था। शनिवार को सूचकांक 85 अंक पर था। इस स्तर की हवा को संतोषजनक श्रेणी में रखा जाता है। लगभग साढ़े पांच महीने बाद हवा की गुणवत्ता इतनी साफ हुई थी। रविवार को भी सूचकांक 100 से नीचे यानी संतोषजनक श्रेणी में रहा।
मार्च में बदला मौसम
दिल्ली में इस बार जनवरी और फरवरी सामान्य से ज्यादा गर्म रहे। मार्च की शुरुआत में मौसम गर्म रहा। इसके चलते 14 मार्च को अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री तक पहुंच गया था। हालांकि, होली की शाम को मौसम में बदलाव हुआ और पश्चिमी विक्षोभ के असर से दिल्ली समेत आसपास के बड़े हिस्से में तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई। इससे हवा में नमी की मात्रा बढ़ी और तापमान में गिरावट आई। सोमवार को दिनभर हवा की गति 10 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रही। उत्तरी पश्चिमी दिशा से आने वाली यह हवा अपने साथ ठंडक भी ला रही है।
मानक वेधशाला सफदरजंग में अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2.1 डिग्री कम है। न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 0.3 डिग्री ज्यादा है। मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार को अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। 20 मार्च तक अधिकतम पारा फिर से 36 डिग्री या उससे ऊपर पहुंच सकता है।
अगले सात दिनों का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली में मंगलवार को मौसम साफ रहेगा। इस दौरान 22 किमी की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। बुधवार को हल्की धूप रहेगी और तेज हवाएं चलेंगी। गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार को आसमान साफ रहेगा और धूप निकलेगी। सोमवार से मौसम में गर्मी का अहसास होने लगेगा और तापमान 38 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है।