Double engine govt has turned into a double murder sarkar AAP Saurabh Bharadwaj slams BJP डबल इंजन वाली सरकार ‘डबल मर्डर सरकार’ में बदल गई; AAP का BJP पर तीखा हमला, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Double engine govt has turned into a double murder sarkar AAP Saurabh Bharadwaj slams BJP

डबल इंजन वाली सरकार ‘डबल मर्डर सरकार’ में बदल गई; AAP का BJP पर तीखा हमला

आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने बुधवार को दिल्ली की नई भाजपा सरकार की कड़ी निंदा करते हुए तीखा हमला बोला है। भारद्वाज ने कहा, ‘‘महज एक महीने में तथाकथित डबल इंजन वाली सरकार ‘डबल मर्डर सरकार’ में बदल गई है…’’

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। पीटीआईWed, 19 March 2025 04:00 PM
share Share
Follow Us on
डबल इंजन वाली सरकार ‘डबल मर्डर सरकार’ में बदल गई; AAP का BJP पर तीखा हमला

राजधानी दिल्ली के कोहाट एंक्लेव में एक बुजुर्ग दंपती की उनके ही घर में हुए डबल मर्डर को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सौरभ भारद्वाज ने बुधवार को दिल्ली की नई भाजपा सरकार की कड़ी निंदा करते हुए तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सत्ता संभालने के महज एक महीने के अंदर ही कानून-व्यवस्था संभालने में नाकाम हो गई है। हालांकि, भाजपा की ओर से इस पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नई आई है।

सौरभ भारद्वाज ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘महज एक महीने में तथाकथित डबल इंजन वाली सरकार ‘डबल मर्डर सरकार’ में बदल गई है। बुजुर्ग दंपती डर में जी रहे हैं, उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि घरेलू नौकर रखें या नहीं।’’

उन्होंने कहा कि कल दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास के ठीक बगल में स्थित पॉश इलाके कोहाट एंक्लेव में एक बुजुर्ग दंपती की बेरहमी से हत्या कर दी गई। 'आप' नेता की टिप्पणी दिल्ली के कोहाट एंक्लेव में 70 वर्षीय व्यवसायी मोहिंदर सिंह और उनकी पत्नी दलजीत कौर की नृशंस हत्या के बाद आई है।

पुलिस ने बताया कि घर में पति-पत्नी ही रहते थे और उनके शव क्षत विक्षत अवस्था में पाए गए हैं। वहीं उनके द्वारा हाल ही में काम पर रखा गया नाइट अटेंडेंट लापता है।

भारद्वाज ने यह भी कहा कि उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के अशोक विहार में एक अन्य घटना में एक बुजुर्ग दंपती को लूट लिया गया, इस मामले में अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। 'आप' नेता ने कहा कि फतेहपुरी में हाल ही में एक व्यापारी से दिनदहाड़े 80 लाख रुपये लूट लिए गए।

इन घटनाओं ने दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर 'आप' और भाजपा के बीच राजनीतिक खींचतान को फिर से हवा दे दी है। पिछले एक दशक से 'आप' दिल्ली की सत्ता में रही है, लेकिन पुलिस व्यवस्था अमित शाह के नेतृत्व वाले केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकार क्षेत्र में है। गौरतलब है कि भाजपा ने पांच फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव में 70 में से 48 सीट जीतकर राजधानी में ‘आप’ के एक दशक लंबे शासन को समाप्त कर दिया।