ed attached shops worth more than rs 5 crore located in mall in sonipat haryana सोनीपत में ईडी का ऐक्शन, मॉल की 8 दुकानें कीं कुर्क, क्या हैं आरोप?, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़ed attached shops worth more than rs 5 crore located in mall in sonipat haryana

सोनीपत में ईडी का ऐक्शन, मॉल की 8 दुकानें कीं कुर्क, क्या हैं आरोप?

ईडी ने आवासीय टाउनशिप परियोजनाओं में एक कंपनी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के तहत सोनीपत में एक मॉल में स्थित 5 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की दुकानें कुर्क की हैं।

Krishna Bihari Singh पीटीआई, नई दिल्लीSat, 29 March 2025 07:42 PM
share Share
Follow Us on
सोनीपत में ईडी का ऐक्शन, मॉल की 8 दुकानें कीं कुर्क, क्या हैं आरोप?

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हरियाणा के सोनीपत में एक मॉल की आठ दुकानों को कुर्क किया है। यह कार्रवाई एक कंपनी के खिलाफ धनशोधन मामले की गई है। जांच एजेंसी ने शनिवार को बताया कि कंपनी पर आवासीय टाउनशिप परियोजनाओं में पर्यावरण मानदंडों के उल्लंघन का आरोप है। यह कार्रवाई टीडीआई इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के खिलाफ की गई है।

5.61 करोड़ की संपत्तियों पर ऐक्शन

कुर्क की गई दुकानें कुंडली (सोनीपत) के जीटी रोड स्थित टीडीआई मॉल में स्थित हैं। इन अचल संपत्तियों की कीमत 5.61 करोड़ रुपये बताई गई है। धन शोधन का मामला अगस्त 2020 में हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा कुरुक्षेत्र में एक विशेष पर्यावरण अदालत के समक्ष टीडीआई इंफ्रास्ट्रक्चर और इसके निदेशकों रविंदर कुमार तनेजा, कमल तनेजा और देवकी नंदन तनेजा के खिलाफ दायर तीन शिकायतों पर आधारित है।

क्या हैं आरोप?

ईडी के अनुसार, आरोपियों पर कुंडली में विकसित आवासीय टाउनशिप, किंग्सबरी अपार्टमेंट, माई फ्लोर 2 और टस्कन सिटी में जल (प्रदूषण की रोकथाम और नियंत्रण) अधिनियम और वायु (प्रदूषण की रोकथाम और नियंत्रण) अधिनियम के प्रावधानों के उल्लंघन का आरोप है।

पर्यावरण को पहुंचाया नुकसान

ED ने कहा कि कंपनी को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से मानकीकृत सीवेज संयंत्र स्थापित करने का आदेश दिया गया था लेकिन कंपनी मानदंडों का पालन करने में विफल रही। पाया गया कि वह सीमेंट से बने टैंक में अनुपचारित सीवेज जल एकत्र कर रही थी। उस गंदे जल को टैंकर के माध्यम से खाली जमीन पर छोड़ रही थी। इससे जन स्वास्थ्य और पर्यावरण को भारी क्षति हो रही थी।