elderly couple tied up robbed by fake delivery boy in delhi kalkaji डिलीवरी ब्वॉय बनकर घर में घुसा बदमाश, बुजुर्ग दंपति को बंधक बनाया; कैश-गहने लूटकर फरार, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़elderly couple tied up robbed by fake delivery boy in delhi kalkaji

डिलीवरी ब्वॉय बनकर घर में घुसा बदमाश, बुजुर्ग दंपति को बंधक बनाया; कैश-गहने लूटकर फरार

दिल्ली के कालकाजी इलाके में दिनदहाड़े बुजुर्ग दंपति को उनके ही घर में बंधक बनाकर लूटपाट करने का मामला सामने आया है। दक्षिण पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) रवि कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी डिलीवरी ब्वॉय बनकर घर में घुसा था।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 24 April 2025 06:07 AM
share Share
Follow Us on
डिलीवरी ब्वॉय बनकर घर में घुसा बदमाश, बुजुर्ग दंपति को बंधक बनाया; कैश-गहने लूटकर फरार

दिल्ली के कालकाजी इलाके में दिनदहाड़े बुजुर्ग दंपति को उनके ही घर में बंधक बनाकर लूटपाट करने का मामला सामने आया है। दक्षिण पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) रवि कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी डिलीवरी ब्वॉय बनकर घर में घुसा था। उसके बाद लूटपाट की पूरी वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस ने वारदात के तीन दिन बाद मामले में एक बदमाश मदनपुर खादर निवासी आशीष को गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से पुलिस को एक जोड़ी बालियां व सोने की एक अंगूठी के अलावा 4500 नकद और वारदात में इस्तेमाल बाइक व आरोपियों के पहने कपड़े बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

पार्सल देने के बहाने एंट्री

पुलिस को 20 अप्रैल को नेहरू अपार्टमेंट्स से मामले की शिकायत मिली थी। शिकायतकर्ता बुजुर्ग दंपत्ति ने बताया कि आरोपी पार्सल देने के बहाने घर में घुसा और फिर चाकू व नकली बंदूक के बल पर उन्हें बंधक बना लिया। इसके बाद 18 हजार नकद व गहने लूटकर फरार हो गया था। जांच के दौरान पुलिस ने स्थानीय सूत्रों व तकनीकी टीम की मदद से आरोपी की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया।

बाइक के नंबर पर टेप लगाकर पहुंचा था आरोपी

पूछताछ में पता चला कि आरोपी बुजुर्ग के पड़ोस में चपरासी का काम करता था। उसे पैसों की जरूरत थी इसलिए उसने बुजुर्ग दंपति को लूटने की साजिश रची क्योंकि वे अकेले रह रहे थे। उसने टेप से अपनी बाइक का नंबर छिपा दिया। वारदात के दौरान अपनी पहचान छिपाने और उंगलियों के निशान छोड़ने से बचने के लिए स्कार्फ और दस्ताने पहन रखे थे।बुजुर्गों को धमकाने के लिए एक नकली बंदूक और चाकू लेकर वारदात को अंजाम दिया। इसके अलावा आरोपी ने मफलर से अपना चेहरा भी ढक रखा था।