engineering student of faridabad raped by college director arrested on complaint एडमिशन दिलाया, फिर लूटने लगा इंजीनियरिंग छात्रा की आबरू; हैवान कॉलेज डायरेक्टर गिरफ्तार, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़engineering student of faridabad raped by college director arrested on complaint

एडमिशन दिलाया, फिर लूटने लगा इंजीनियरिंग छात्रा की आबरू; हैवान कॉलेज डायरेक्टर गिरफ्तार

फरीदाबाद के पलवल स्थित एक इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा के साथ होटल में ले जाकर लगातार तीन वर्ष तक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। छात्रा ने कॉलेज के ही निदेशक (एडमिन डायरेक्टर) पर हैवानियत करने का आरोप लगाया।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, फरीदाबादMon, 24 March 2025 07:12 AM
share Share
Follow Us on
एडमिशन दिलाया, फिर लूटने लगा इंजीनियरिंग छात्रा की आबरू; हैवान कॉलेज डायरेक्टर गिरफ्तार

फरीदाबाद के पलवल स्थित एक इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा के साथ होटल में ले जाकर लगातार तीन वर्ष तक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। छात्रा ने कॉलेज के ही निदेशक (एडमिन डायरेक्टर) पर हैवानियत करने का आरोप लगाया। मुंडकटी थाना की पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपी निदेशक को शनिवार रात को गिरफ्तार किया है।

मुंडकटी थाना प्रभारी रेणु शेखावत के अनुसार 22 वर्षीय एक युवती शहर के एक इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा है। कॉलेज के ही एडमिन डायरेक्टर ने वर्ष 2022 में उसको दाखिला दिलाया था। दाखिले के 15 दिन के अंदर उसकी कॉलेज में पार्ट टाइम नौकरी भी लगवा दी थी। पीड़िता ने पुलिस शिकायत में बताया है कि एडमिन डायरेक्टर दबाव बनाकर उसे 2022 में एक होटल में ले गया। वहां उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली।

पीड़िता के अनुसार आरोपी वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ कई दुष्कर्म करता रहा। उसने जब आरोपी की बात मानने से मना कर दिया तो वह उसे जान से मारने और वीडियो को वायरल करने की धमकी देने लगा। फरीदाबाद स्थित उसके घर पहुंचकर आरोपी ने पीड़िता के साथ मारपीट भी की। इससे वह काफी सहम गई थी इस वजह से उसने पुलिस को शिकायत नहीं दी। इससे आरोपी उसे और परेशान करने लगा तो उसकी हरकतों से तंग आकर पीड़िता ने अब फरीदाबाद के धौज थाना में आरोपी के खिलाफ शिकायत दे दी।

पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज की

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला पलवल का बताया। इसके बाद धौज थाना की पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर जांच के लिए पलवल के मुंडकटी थाना को सौंप दिया। शनिवार को मुंडकटी थाना की पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्जकर आरोपी एडमिन डायरेक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।