Agarwal College Hosts Induction and Painting Competition Awards Ceremony इतिहास विभाग के इंटैक यंग क्लब द्वारा इंडक्शन व पुरस्कार वितरण का आयोजन, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsAgarwal College Hosts Induction and Painting Competition Awards Ceremony

इतिहास विभाग के इंटैक यंग क्लब द्वारा इंडक्शन व पुरस्कार वितरण का आयोजन

बल्लभगढ़ के अग्रवाल कॉलेज में इंटैक यंग हैरिटेज क्लब द्वारा शुक्रवार को पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि आनंद मेहता ने 32 नई छात्राओं को क्लब में शामिल किया और चित्रकला प्रतियोगिता के...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादFri, 4 April 2025 11:26 PM
share Share
Follow Us on
इतिहास विभाग के इंटैक यंग क्लब द्वारा इंडक्शन व पुरस्कार वितरण का आयोजन

बल्लभगढ़, संवाददाता। अग्रवाल कॉलेज में शुक्रवार को इतिहास विभाग के तत्वावधान में इंटैक यंग हैरिटेज क्लब द्वारा इंडक्शन व ऑन द स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि उद्योगपति व समाजसेवी आनंद मेहता, संयोजक इंटैक फरीदाबाद चैप्टर व प्रधान दयानन्द शिक्षण संस्था थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में शरद भसीन, हरप्रीत कौर, पूर्णिमा उपस्थित रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ० संजीव कुमार गुप्ता ने की। इस कार्यक्रम में बी०ए० प्रथम वर्ष की 32 नई छात्राओं को इंटैक यंग हैरिटेज क्लब में शामिल करते हुए मुख्य अतिथि ने उन्हें बैज व क्लब पासपोर्ट प्रदान किये। साथ ही, महाविद्यालय स्तर की भारत के विभिन्न ऐतिहासिक धरोहरों पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरुस्कृत किया गया। इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ० जयपाल सिंह ने बताया कि अग्रवाल कॉलेज विगत पंद्रह वर्षों से निरंतर प्रतियोगिताएं व शैक्षणिक भ्रमण द्वारा युवा पीढ़ी को भारत की ऐतिहासिक विरासतों, इमारतों व संस्कृति का ज्ञान कराता रहता है। मुख्य अतिथि आनंद मेहता ने कहा कि अग्रवाल कॉलेज इंटैक यंग हैरिटेज क्लब के निर्माण से ही निरतर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है। डॉ० सुप्रिया ढांडा ने मंच संचालन किया। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम हिमानी गोयल, द्वितीय अंजलि डागर, तृतीय रश्मि और रिमझिम, सांत्वना पुरस्कार भूमिका,सिम्मी ,भारती,स्नेहा, सोम्या ने प्राप्त किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।