तिगांव रोड की पुलिया पर दो सप्ताह बाद वाहन दौड़ेंगे
बल्लभगढ़ के तिगांव रोड पर पुलिया का निर्माण पूरा हो चुका है, जिसे अगले दो सप्ताह में वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा। इससे मुजेडी, मिर्जापुर, नीमका और अन्य गांवों के लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।...

बल्लभगढ़। बल्लभगढ़ सहित दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से तिगांव विधानसभा के गांवों की ओर जाने वाली तिगांव रोड के रजवाहे की पुलिया का निर्माण पूरा हो चुका है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का दावा है कि अगले दो सप्ताह में पुलिया को वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा। इस पुलिया के शुरू होने से कई गांवों के लोगों को यहां से आवागमन करने में सुविधा होगी। तिगांव रोड पर जहां पिछले काफी समय से सड़क का निर्माण कार्य चल रहा था, वहीं मुजेड़ी मोड़ से पहले जाने वाले रजवाहे की पुलिया करीब एक साल से टूटी पड़ी है। लोगों का आरोप है कि पिछले करीब एक साल से लोगों का आवागमन पूरी तरह परेशानी भरा हो चुका है। अब तक लोगों को बल्लभगढ़ व फरीदाबाद आवागमन के लिए या तो नीमका होकर सेक्टर-8 की ओर निकलना पड़ रहा हैं। इससे आवागमन के दौरान काफी परेशानी हो रही है।
लोग बोले, रात में दिक्कत हो रही
तिगांव निवासी पवन शर्मा का कहना है कि करीब एक साल से पुलिया बंद होने से बेहद परेशानी हो रही है। अब काम के पूरा होने से यहां से आवागमन करने में सुविधा होगी। कौराली गांव निवासी गौरव ठाकुर का कहना है कि रात के समय आवागमन करने में परेशानी हो रही है। इससे समय खराब हो रहा है।
इन इलाकों को राहत मिलेगी
मुजेडी, मिर्जापुर, नीमका, नवादा,तिगांव, तिगांव अधाना पट्टी, बदरौला, कौराली, चांदपुर, अरूआ, शाहजहांपुर खादर, इमामुद्दीनपुर, मंधावली, लहडौला, घरौड़ा, मंझावली,घुड़ासन सहित कई अन्य गांवों के लोगों को काफी राहत मिलेगी।
तिगांव रोड स्थित पुलिया का काम पूरा हो चुका है। दो सप्ताह में वाहनों के लिए इसे खोल दिया जाएगा। एनजीटी के चलते और यूपी सिंचाई विभाग द्वारा मुकदमेबाजी की वजह से काम में देरी हुई।
-राम प्रकाश, एसडीओ, लोक निर्माण विभाग
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।