Construction of 8 Crore Road Begins Between Tigaon and Attali Benefiting 10 Villages तिगांव-अटाली सड़क बनने से केजीपी एक्सप्रेस तक जाना आसान होगा , Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsConstruction of 8 Crore Road Begins Between Tigaon and Attali Benefiting 10 Villages

तिगांव-अटाली सड़क बनने से केजीपी एक्सप्रेस तक जाना आसान होगा

फरीदाबाद में तिगांव से अटाली के बीच 8 करोड़ रुपये की लागत से सड़क निर्माण कार्य शुरू हो गया है। राज्यमंत्री राजेश नागर ने इसका शिलान्यास किया। यह सड़क 10 गांवों के लोगों को लाभ पहुंचाएगी और केजीपी...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादWed, 1 Jan 2025 10:37 PM
share Share
Follow Us on
 तिगांव-अटाली सड़क बनने से केजीपी एक्सप्रेस तक जाना आसान होगा

फरीदाबाद। तिगांव से अटाली के बीच सड़क का निर्माण कार्य बुधवार को शुरू हो गया। इस सड़क के निर्माण पर आठ करोड़ रुपये का बजट खर्च होगा। बुधवार को खाद्य एवं आपूर्ति राज्यमंत्री राजेश नागर ने इस सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस सड़क के बनने से कम से कम 10 गांवों के लोगों को फायदा होगा। सबसे बड़ी बात यह है कि इस सड़क से केजीपी एक्सप्रेसवे तक पहुंच आसान हो जाएगी। इस सड़क के जरिए नोएडा और पलवल जाना आसान होगा। यह सड़क तिगांव में कौराली मोड़ से शुरू होकर तिगांव से वाया बदरौला, कौराली, अटाली तक जाती है। अटाली में यह सड़क केजीपी एक्सप्रेसवे वाली सड़क से जुड़ जाती है। सड़क के शिलान्यास के मौके पर खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने कहा कि बहुत समय से यह सड़क जर्जर चल रही थी। इसी को देखते हुए इस सड़क को नए सिरे से बनाने का बजट मंजूर करवाया गया था। यह सड़क तिगांव से बदरौला, कौराली, अटाली और केजीपी एक्सप्रेस वाली सड़क से जुड़ जाएगी। इससे एक्सप्रेसवे पर चढ़कर लोगों के लिए पलवल और नोएडा आना आसान होगा। उन्होंने बताया कि इस सड़क का निर्माण कार्य को जल्द पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस सड़क के बनने से लोगों को ट्रैफिक जाम से भी मुक्ति मिलेगी। बेहतर सड़क बनने से वाहनों की रफ्तार भी बढ़ेगी। इससे समय की भी बचत होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पारदर्शिता और ईमानदारी तथा नेक नीति को लेकर हर वर्ग के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू कर रही है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार प्रदेश के हर वर्ग को साथ लेकर चल रही है। उन्होंने कहा कि सरकार के पास विकास कार्यों के लिए पर्याप्त बजट है। उन्होंने कहा कि आमजन की मूलभूत सुविधाओं के लिए होने वाले विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। केंद्र और प्रदेश की सरकार लोगों का चहुंमुखी विकास करने में जुटी हुई है।

बाकी सड़कों को बनाया जाएगा

बल्लभगढ़ और तिगांव के बीच भी सड़क का निर्माण कार्य भी जल्द पूरा होगा। लोक निर्माण विभाग को इसकी हिदायत दी गई है। उन्होंने बताया कि इस साल इस सड़क निर्माण कार्य भी पूरा हो जाएगा। इससे तिगांव और इसके आस-पास लोगों का ग्रेटर फरीदाबाद, बल्लभगढ़ और डीएनडी-केएमपी एक्सप्रसेवे तक जाना आसान होगा। इस साल इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।