मजदूरों को अगवा कर खाते खुलवाने वाले दो आरोपियों को दबोचा
बल्लभगढ़ में आंबेडकर चौक से तीन मजदूरों को अगवा कर उनके बैंक खाते खुलवाने के मामले में क्राइम ब्रांच ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने मजदूरों को कंपनी में काम देने का झांसा देकर अगवा...

बल्लभगढ़, संवाददाता। शहर के आंबेडकर चौक से तीन मजदूरों को अगवा कर उनके खाते खुलवाने के मामले में क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव की टीम ने शुक्रवार को दो आरोपियों को पाली चौक फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान शाहिद निवासी गांव बेहाता हाजीपुर गाजियाबाद और जावेद खान निवासी बेहाता हाजीपुर हाल जीवन नगर गोच्छी पार्ट-2 फरीदाबाद के रूप में हुई है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मूलरूप से बुलंदशहर हाल गांव मिर्जापुर निवासी संदीप ने शिकायत में बताया था कि वह मजदूरी करता है। दो अप्रैल को सुबह नौ बजे वह अपने दो दोस्तों के साथ आंबेडकर चौक (लेबर चौक) बल्लभगढ़ पर खड़ा था। तभी दो युवक कार में आए और उनसे कंपनी में मजदूरी कराने की बात कर अपनी गाड़ी में बैठा लिया। युवकों ने कहा कि कंपनी में जाने के लिए आईडी चाहिए और फिर शिकायतकर्ता के मकान पर गए और आधार कार्ड लेकर उनको गाड़ी में बैठाकर फरीदाबाद एरिया से बाहर लेकर जाने लगे। विरोध करने पर चाकू दिखाकर चुप बैठने को कहा। इसके बाद नूंह के रिंगड गांव के खेतों में ले गए। वहां आरोपियों के 10 साथी और भी थे। वहां उन्हें बंधक बनाकर खेत में बैठा लिया। इसके बाद शिकायतकर्ता और उसके साथियों का जबरदस्ती बैंक में खाता खोला गया और खातों से पैसे भी निकलवाए। इसके बाद वापस फरीदाबाद छोड़कर चले गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।