ऑनलाइन ठगी से बचाव के लिए जागरूक किया
फरीदाबाद के सेक्टर-16 स्थित राजकीय कॉलेज में साइबर धोखाधड़ी के खिलाफ जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को ओटीपी फ्रॉड और ऑनलाइन ठगी के बारे में जानकारी...

फरीदाबाद। सेक्टर-16 स्थित राजकीय कॉलेज में साइबर धोखाधड़ी के विरुद्ध जागरुकता एवं विधिक सहायता अभियान के तहत जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें साइबर अपराध शाखा एवं बैंकिंग क्षेत्र के विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को ओटीपी फ्रॉड, ऑनलाइन ठगी के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन एवं जिला सत्र न्यायाधीश संदीप गर्ग ने विद्यार्थियों को बताया कि साइबर अपराधी किस प्रकार लोगों को अपना शिकार बनाते हैं, किस प्रकार की सतर्कता बरतकर इनसे बचा जा सकता है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करना और पीड़ितों को नि:शुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराना रहा। विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए साइबर सुरक्षा से जुड़े कई प्रश्न पूछे, जिनका समाधान विशेषज्ञों ने किया। मुख्य न्यायाधीश ने जानकारी दी कि इस महीने और भी साइबर सुरक्षा शिविर आयोजित किए जाएंगे जिससे अधिक से अधिक लोग जागरूक होकर खुद को डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रख सकें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।