अनाज मंडियों से गेहूं उठान का ठेका नहीं दिया
बल्लभगढ़ की अनाज मंडियों में गेहूं की खरीद पूरी हो चुकी है, लेकिन उठान का ठेका शुक्रवार तक नहीं हुआ। चंडीगढ़ में रेट की मंजूरी के लिए फाइल भेजी गई है। आढ़ती और किसानों में चिंता बढ़ रही है क्योंकि...

बल्लभगढ़, संवाददाता। जिला फरीदाबाद की अनाज मंडियों से गेहूं के उठान का ठेका शुक्रवार तक नहीं हुआ। रेट की मंजूरी के लिए फाइल को चण्डीगढ़ भेजा गया है। उम्मीद है कि अब ठेका सोमवार तक ही हो पाएगा। इधर, बल्लभगढ़, मोहना व तिगांव मंडियों में शुक्रवार तक करीब 74 हजार 500 क्विंटल गेहूं की खरीद हो चुकी है, लेकिन उठान एक भी दाना नहीं हुआ है। इस कारण जहां आढ़ती परेशान हैं, वहीं किसानों को भी अपने पैसे की चिंता सताने लगी है। बल्लभगढ़ की अनाज मंडी में शुक्रवार को चौथे दिन करीब 14 हजार 500 क्विंटल गेहूं की खरीद हुई। जबकि अब तक मंडी में करीब 28 हजार 500 क्विंटल गेहूं की खरीद हो चुकी है, लेकिन गेहूं का एक भी दाना अभी तक मंडी से उठान नहीं हुआ है। गेहूं की उठान नहीं होने से आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान महेंद्र कुमार का कहना है कि सरकार को चाहिए था कि गेहूं की खरीद शुरू करने से पहले उठान का इंतजाम कर देना चाहिए था। अभी भी समय रहते ठेका हो जाए तो ज्यादा परेशानी नहीं होगी। इधर, मंडी में अटाली के किसान राजेंद्र ने बताया कि यदि उठान नहीं होगा तो उनका भुगतान भी समय पर नहीं होगा।
मोहना की अनाज मंडी में भी शुक्रवार को गेहूं की पहली खरीद हुई। पहले ही दिन करीब 50 हजार क्विंटल गेहूं की खरीद हुई। किन्तू उठान नहीं होने से किसान व आढ़ती दोनों परेशान दिखे। आढ़ती नत्थी डागर ने बताया कि उठान समय से नहीं हुआ तो परेशानी हो सकती है। तिगांव की अनाज मंडी में शुक्रवार को पहले दिन करीब 10 हजार क्विंटल गेहूं की खरीद हुई। किन्तू उठान नहीं होने से किसान व आढ़ती दोनों ही परेशान दिखे।
ट्रांसपोर्टर के ठेके फाइल मंजूरी के लिए चण्डीगढ़ गई। 6 अप्रैल को मिटिंग होगी, उसके बाद ही फाइनल होगा कि टैंडर किसे और कब से मिलेगा और कब से गेहूं का उठान शुरू होगा।
- भूपेंद्र सिंह, सेक्शन अधिकारी, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग :
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।