तैयारी:: मेट्रो स्टेशनों तक पहुंचाने के लिए 100 फीडर बसें चलेंगी
फरीदाबाद में सार्वजनिक परिवहन को मजबूत करने के लिए मेट्रो फीडर बस सेवा शुरू की जाएगी। 100 नई इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जाएगा, जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधा और प्रदूषण नियंत्रण में मदद मिलेगी।...

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। स्मार्ट सिटी में सार्वजनिक परिवहन को मजबूत करने के लिए मेट्रो फीडर बस सेवा शुरू की जाएगी। योजना के तहत 100 नई इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी, जो मेट्रो फीडर सेवा के रूप में कार्य करेंगी। इन बसों के संचालन से न केवल यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी, बल्कि प्रदूषण नियंत्रण में भी मदद मिलेगी। शहर में 50 सिटी बसें चल रही हैं। ये बसें जीएमडीए से ली गई हैं। इनका संचालन फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण एफएमडीए द्वारा किया जाता है। अभी ये बसें शहर में मात्र 11 रूटों पर चलाई जा रही है। शहर में बसों को खड़ा करने के लिए कोई स्थाई जगह नहीं होने के कारण सभी बसों को बल्लभगढ़ बस अड्डे पर खड़ा किया जाता है।
दूसरे तरफ रोजाना करीब चार बसे किसी न किसी कारण से खराब रहती है। बीच रास्ते बसें खराब होने से कई बार यात्रियों को रास्ते में उतारना पड़ता है। एफएमडीए द्वारा परियोजना को मूर्त रूप दिया जा रहा है। बसों की खरीद प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और इसके लिए निविदाएं (टेंडर) जारी कर दी गई हैं। योजना के अनुसार, ये बसें स्मार्ट सिटी फरीदाबाद के सभी प्रमुख सेक्टरों, कॉलोनियों और व्यस्ततम चौराहों से होकर गुजरेंगी, जिससे लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए सस्ती, स्वच्छ और सुविधाजनक विकल्प मिल सकेगा। साथ ही परियोजना को सिरे चढ़ाने के लिए सेक्टर-61 में बस डिपो, बिजली सबस्टेशन और चार्जिंग स्टेशन का निर्माण कार्य अलगे सप्ताह शुरू होने की उम्मीद है। इससे ई-बसों को खड़ा करने के साथ बेहतर रखरखाव और संचालन में सहायता मिलेगी। -- शहर में बस स्टॉप बनाए जाएंगे शहर में 310 बस स्टॉप बनाए जाएंगे। इनमें से 88 बस स्टॉप राष्ट्रीय राजमार्ग पर होंगे, जबकि 38 एफएमडीए की सड़कों पर, 163 पीडब्ल्यूडी की सड़कों पर और बाकी 21 स्टॉप नगर निगम व अन्य सड़कों पर स्थापित किए जाएंगे। इससे यह सुनिश्चित किया जाएगा कि हर इलाके के लोगों को बस सेवा तक सीधी पहुंच मिले। -- पुरानी बसें होंगी वापस, ऑनलाइन निगरानी की व्यवस्था फिलहाल शहर में 50 सीएनजी बसें चल रही हैं, जो अक्सर खराब रहती हैं और अपनी सीमित संख्या के कारण सभी क्षेत्रों को कवर नहीं कर पातीं। इन बसों को अब गुरुग्राम को वापस किया जाएगा। उनकी जगह आधुनिक इलेक्ट्रिक बसें ली जाएंगी, जिनमें जीपीएस और ऑनलाइन ट्रैकिंग सिस्टम लगे होंगे। रेलवे की तर्ज पर इन बसों की निगरानी ऑनलाइन की जाएगी, जिससे यात्री मोबाइल एप के माध्यम से बस की लाइव लोकेशन, आगमन समय और रूट की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। -- ऑटो पर निर्भर हैं यात्री, मिलेगी राहत वर्तमान में शहर में करीब 30 हजार ऑटो रिक्शा पंजीकृत हैं, जो यात्री परिवहन की रीढ़ माने जाते हैं। लेकिन ऑटो की सीमित क्षमता, मनमाना किराया और ट्रैफिक जाम के कारण यह व्यवस्था अक्सर असुविधाजनक हो जाती है। नई इलेक्ट्रिक बस सेवा के शुरू होने से ऑटो पर निर्भरता में कमी आएगी और यात्रियों को सुरक्षित परिवहन साधन मिलेगा। -- स्मार्ट सिटी को मिलेगा स्मार्ट ट्रांसपोर्ट सिस्टम यह प्रयास शहर को एक स्मार्ट ट्रांसपोर्ट सिस्टम देने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इलेक्ट्रिक बसों से न केवल ईंधन की बचत होगी बल्कि प्रदूषण में भी कमी आएगी। साथ ही, यह पहल हर आय वर्ग के लोगों के लिए किफायती और भरोसेमंद यात्रा का विकल्प प्रदान करेगी। -- एफएमडीए का लक्ष्य है कि मेट्रो स्टेशनों से लेकर शहर के अंतिम छोर तक एक ऐसा परिवहन नेटवर्क खड़ा किया जाए, जो हर वर्ग के लोगों को लाभ पहुंचाए और फरीदाबाद को देश के अग्रणी स्मार्ट शहरों की श्रेणी में शामिल कर सके। इसके लिए बसों की खरीद प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। - रमेश बागड़ी, मुख्य अभियंता, एफएमडीए -- 310 बस स्टॉप शहरभर में बनाए जाने की योजना 30 हजार ऑटो पर निर्भर है यात्री परिवहन सेवा 50 सीएनजी बसें गुरुग्राम को वापस की जाएंगी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।