अवैध हथियार के साथ तीन गिरफ्तार
फरीदाबाद में अवैध हथियारों के बढ़ते मामलों पर सख्त कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से तीन देसी कट्टे और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस आयुक्त...

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में अवैध हथियारों के बढ़ते मामलों पर सख्त रुख अपनाते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से तीन देसी कट्टे और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के नेतृत्व में की गई। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि बुधवार को अपराध शाखा एनआईटी की टीम ने अमन खान, निवासी एसजीएम नगर को डिलाइट गार्डन के पास, सूरजकुंड रोड से गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से एक देसी कट्टा बरामद हुआ। वहीं, अपराध शाखा सेक्टर-30 की टीम ने नीरज नाथ, निवासी मोलरबंद, दिल्ली को मुरारी स्कूल, सराय ख्वाजा के पास से गिरफ्तार किया। उसके पास से भी एक देसी कट्टा मिला।
इसके अतिरिक्त पुलिस चौकी सेक्टर-8 की टीम ने विशाल, निवासी गांव कपना जिला बुलंदशहर (हाल निवासी सेक्टर-8) को प्राइमरी स्कूल प्रेमनगर के पास से दबोचा। उसके पास से एक देसी कट्टा और 5 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित थानों में मुकदमे दर्ज कर लिए गए हैं। आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
उन्होंने स्पष्ट किया है कि शहर में अवैध हथियारों की तस्करी और इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। इस प्रकार की कार्रवाई से अपराधियों में खौफ और लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।