जिले की किसी भी अनाज मंडी में नहीं पहुंचे किसान
जिले की किसी भी अनाज मंडी में नहीं पहुंचे किसानकरते रहे इंतजार -किसानों का दावा उनके पास नहीं पहुंचा मैसेज -किसान बैंक के आईएफसी कोड को लेकर हुआ...

फरीदाबाद/ बल्लभगढ़/पलवल। जिला फरीदाबाद की किसी भी मंडी में गुरुवार को रबी की फसलें खरीदने के लिए कोई भी सरकारी एजेंसी नहीं पहुंची। किसानों के पास भी मैसेज नहीं पहुंचने के चलते किसान भी मंडी में नहीं आए।हालांकि किसानों ने दावा किया कि उनकी फसल कट चुकी है, वह तो केवल मैसेज आने का इंतजार कर रहे हैँ। इधर, आढ़ती भी खरीद के पहले दिन किसानों के आने का इंतजार करते रहे।
सरकार ने एक अप्रैल से रबी की फसलों को खरीदने का दावा किया था, लेकिन पहले ही दिन कोई भी एजेंसी जिले की किसी भी मंडी में नहीं पहुंची। इधर, किसान भी सरकार के आदेशों के आने का इंतजार करते रहे। बहरहाल देर शाम तक जिला फरीदाबाद की ओल्ड फरीदाबाद, तिगांव, मोहना, बल्लभगढ़, फतेहपुरबिल्लौच में कोई भी किसान अपनी फसल को लेकर मंडी नहीं पहुंचा। किसान देर शाम तक बार-बार यहीं कहते रहे कि मैसेज आएगा तभी तो फसल लेकर मंडी में पहुंचेंगे।
------------------------------
जिले में तीन एजेंसी करेगी खरीद
जिला फरीदाबाद की पांच मंडियों में जिला खाद्ध एवं आपूर्ति विभाग, एफसीआई व वेयरहाउस ने रबी की फसल की सरकारी खरीद करनी है। लेकिन गुरुवार को पहले ही दिन कोई भी एजेंसी किसी भी मंडी में नहीं पहुंची।हालांकि सभी मंडी के कार्यकारी अधिकारी एवं सचिव का कहना था कि किसान गुरुवार को अपनी-अपनी फसल को लेकर मंडी नहीं पहुंचे हैं। कुछ किसानों ने बताया कि उनके पास मैसेज नहीं पहुंचा है।इस कारण वह फसल लेकर मंडी नहीं आए हैँ।
---------------------------
फसल भरने के लिए मंडियों में नहीं पहुंचा बारदाना
सरकार ने यूं तो एक अप्रैल से रबी की फसल खरीदने का दावा किया था, जिसे खरीदने के लिए तीन सरकारी एजेंसी लगाई हैं, लेकिन पांचों मंडियों में गुरुवार तक किसी भी मंडी में बरदाना नहीं पहुंचा था। मंडियों के आढ़तियों का कहना था कि यदि फसल आ जाती तो उसे किसमें भरा जाता।
-------------------------
किसानों के पास नहीं पहुंचा एसएमएस
राकेश किसान, साहुपुरा : फसल कट चुकी है और अब तो केवल मैसेज आने का इंतजार किया जा रहा है। गुरुवार को कोई मैसेज नहीं आया।
नरेश, किसान, छायंसा :गेहूं की फसल तैयार है,केवल मैसेज आने का इंतजार है। मैसेज पहुंचते ही फसल मंडी में पहुंच जाएगी।
प्रमोद, किसान शाहजहांपुर : गेहूं की फसल को काटे कई दिन हो चुके हैं, लेकिन सरकार की ओर से कोई मैसेज नहीं आया है।
---------------------------------
आईएफसी कोड़ को लेकर परेशान किसान
सरकार की ओर से कुछ बैंक को दूसरे बैंक में मर्ज कर दिया है। इस कारण उनका आईएफसी कोड भी बदल गया है। इस कारण किसानेां को बैंक खाते को लेकर परेशानी हो रही है। कई किसानेां ने इस मामले में आढ़तियों से भी शिकायत की है।
------------------------------
मार्केट कमेटी की तैयारी पूरी
बल्लभगढ़, तिगांव, मोहना, ओल्ड फरीदाबाद के मार्केट कमेटी के सचिव ने बताया कि रबी की फसल आने को तैयार है।जिसे लेकर उनकी ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई है। किसानेां को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। कोरोना वायरस के बचाव को लेकर हर प्रकार की तैयारियां भी पूरी कर ली गई है।
------------------------------
ऋषि कुमार, कार्यकारी अधिकारी एवं सचिव बल्लभगढ़ मार्केट कमेटी : गुरुवार को पहले दिन कोई किसान फसल लेकर मंडी में नहीं आया। उम्मीद है आने वाले दो-तीन दिन में किसान अवश्य ही फसल लेकर आऐंगे। एजेंसी भी तभी खरीददारी के लिए मंडी पहुंचेगी।
--------------------
पलवल में किसानों की शिकायतों को देखने के लिए जिला शिकायत निवारण समिति का किया गठन
समिति रबी फसल की बिक्री के दौरान पंजीकरण, खरीद व भुगतान से संबंधित शिकायतों पर रखेगी नजर
पलवल,हमारे संवाददाता। उपायुक्त नरेश नरवाल ने बताया कि रबी विपणन सीजन 2021-22 के दौरान प्रत्येक मंडी व खरीद केंद्र के लिए समितियों का गठन किया गया है। एचएपीएम अधिनियम 1961 की धारा 3 (10) के प्रावधान के अंतर्गत एसडीएम या बोर्ड के किसी अन्य अधिकारी को बोर्ड द्वारा इस संबंध में स्टॉक तथा कमेटी के खातों और किसी भी गोदाम के स्टॉक व खाते का निरीक्षण करने के लिए अधिकृत किया गया है।
जिला में अधिकारियों की एक जिला शिकायत निवारण समिति का गठन किया गया है, जो रबी विपणन 2021-22 के दौरान मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर पंजीकरण, फसल की खरीद और भुगतान आदि से संबंधित किसानों की शिकायतों को देखने के लिए गठित की गई है।
अतिरिक्त उपायुक्त पलवल को इस कमेटी का प्रमुख तथा संबंधित एसडीएम, जिला राजस्व अधिकारी पलवल, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी पलवल, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक पलवल, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी पलवल, जिला बागवानी अधिकारी पलवल, डीईएमओ पलवल को सदस्य और उपनिदेशक कृषि को सदस्य सचिव नियुक्त किया गया है। यह कमेटी सप्ताह में एक बार फसल खरीद के दौरान इससे संबंधित ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से प्राप्त अथवा लंबित शिकायतों की स्थिति की समीक्षा करेंगी तथा इन शिकायतों को सुलझाने के लिए आवश्यक निर्णय या कार्रवाई करेंगी। कृषि उपनिदेशक कमेटी के सभी सदस्यों के साथ समन्वय करेगे तथा साप्ताहिक समीक्षा बैठकों की व्यवस्था करेगे और बैठक के मिनट ऑफ द मिटिंग उपायुक्त को प्रस्तुत करेगे। कमेटी सरकार द्वारा मेरी फसल मेरा ब्यौरा के अंतर्गत जारी हिदायतों की अनुपालना सुनिश्चित करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।