मंडियों में आढ़तियों की हड़ताल बेअसर
फरीदाबाद/बल्लभगढ़। प्रदेश स्तरीय अनाज मंडियों में गुरुवार को होने वाली हड़ताल का असर फरीदाबाद...

फरीदाबाद/बल्लभगढ़। प्रदेश स्तरीय अनाज मंडियों में गुरुवार को होने वाली हड़ताल का असर फरीदाबाद की विभिन्न मंडियों में नजर नहीं आया। सभी मंडियों में अन्य दिनों की तरह गेहूं की खरीद हुई। सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार ओल्ड फरीदाबाद सहित बल्लभगढ, मोहना, तिगांव और फतेहपुर बिलौच की मंडियों में गुरुवार तक करीब 4 लाख 71 हजार 965 क्विंटल गेहूं की खरीद सरकारी एजेंसियों द्वारा की गई। लेकिन बल्लभगढ़, तिगांव, मोहना व फतेहपुरबिल्लौच की मंडियों में गेहूं का उठान नहीं होने से मंडियां गेहूं के कट्टों से भरने लगी है। इधर, आठ दिन बाद भी किसानों का भुगतान नहीं होने से किसान व आढ़ती दोनेां ही बेहद परेशान हैं।
बल्लभगढ़ की अनाज मंडी में 75 हजार क्विंटल गेहूं की खरीद
सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार बल्लभगढ़ की अनाज मंडी में गुरुवार तक 75 हजार क्विंटल गेहूं की खरीद हो चुकी है। बल्लभगढ़ की अनाज मंडी में जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, हरियाणा वेयर हाउस कॉपोरेशन व एफसीआई एजेंसी खरीद रही है। गुरुवार को मंडी की हालत यह थी कि जहां दिन में गेहूं की खरीद तो एजेंसी द्वारा की जा रही थी, लेकिन मंडी में बिके हुए गेहूं की बोरियों का उठान नहीं हो रहा है। मंडी में करीब डेढ़ लाख कट्टे गेहूं खुले आसमान के नीचे व मंडी में शैड में जमा है। मंडी में चारों ओर गेहूं ही गेहूं नजर आ रहा है। यदि गेहूं का उठान की यही हाल रही तो अवश्य ही मंडी में आवाजाही बंद हो जाएगी। इस मामले में आढ़ती राजेश कुमार,ललित कुमार का कहना है कि रेडी टू मूव कंप्यूटर पर क्लिक कर दिया है, बावजूद इसके बाद उठान नहीं हो रहा है।
मोहना व फतेहपुरबिल्लौच मंडी में 2 लाख क्विंटल गेहूं की खरीद
मोहना अनाज मंडी में गुरुवार तक करीब 2 लाख क्विंटल गेहूं की खरीद हो चुकी है। जहां हैफेड, जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग व हरियाणा वेयर हाउस एजेंसी गेहूं की खरीद कर रही है। एजेंसी को भी रेडी टू मूव करना है, लेकिन एजेंसी ऐसी नहीं कर रही है। यहीं कारण है कि मोहना मंडी में 4 लाख कट्टे और फतेहपुरबिल्लौच मंडी में 70 हजार कट्टे जमा हुए पड़े हैं। मोहना मंडी के कार्यकारी अधिकारी एवं सचिव लेखराज के अनुसार गुरुवार देर शाम तक मंडी से गेहुं का उठान नहीं हुआ था।
तिगांव मंडी पर एक नजर
तिगांव मंडी में भी गेहूं का उठान पूरी तरह नहीं हो रहा है। मंडी में गुरुवार तक 30 हजार क्विंटल गेहूं की खरीद हुई है। जिसमें अब तक मात्र 10 हजार कट़्टों का उठान हुआ है,जबकि 20 हजार कट्टे मंडी में शैड के नीचे पड़े हुए हैं।
ओल्ड फरीदाबाद मंडी का हाल
ओल्ड फरीदाबाद मंडी के रिकॉर्ड के अनुसार गुरुवार तक करीब 10 हजार क्विंटल गेहूं की खरीद हुई है। जहां गेहूं की उठान का कार्य ठीक चल रहा है।
गेहू की उठान नहीं होने का कारण
सरकार के अनुसार एजेंसी पहले ऑन लाइन रेडी टू मूव करेगी और उसके बाद जब आढ़ती के पास गेहूं बोरियों में पैक होकर तैयार होगा, तब आढ़ती रेडी टू मूव करेगा। लेकिन अभी तक एजेसियां एफसीआई गोदामों में गेहूं नहीं उतरने के चलते रेडी टू मूव नहीं कर रही है। इस कारण गेहूं उठान करने वाले एजेंसी गेहूं को मंडियों से नहीं उठा रही है।
आठ दिन बाद भी किसानों का नहीं हुआ भुगतान
सरकार द्वारा किसानों को मात्र 48 घंटे में भुगतान करने का दावा किया था, लेकिन आठ दिन बाद भी किसानों के खाते में एक भी रुपया नहीं पहुंचा है। अब वह आढ़तियों को यहीं शिकायत कर रहे हैं कि सरकार का दावा फेल हो चुका है और उन्हें पैसा चाहिए अब आढती करें या फिर सरकार। बहराल, किसानों का भुगतान नहीं होने से किसान खासे परेशान है। पृथला के किसान जगबीर ने बताया कि वह अपनी फसल 2 अप्रैल को बेच चुका है। उसके खाते में गुरुवार तक एक भी रुपया नहीं आया है।
कोट
एजेंसियों को ऑनलाइन कार्रवाई करने में समस्या हो रही है। शायद इसी कारण उठान नहीं हो पा रहा है। किसानों का भुगतान एजेंसियों को करना है, वह इस मामले में कुछ भी कहने में असमर्थ हैं।
- ऋषि कुमार, कार्यकारी अधिकारी एवं सचिव, मार्केट कमेटी, बल्लभगढ़
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।