सड़क निर्माण पूरा नहीं होने पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया
बल्लभगढ़ में सीकरी से धौज जाने वाली सड़क का चार किलोमीटर का हिस्सा अधूरा है, जिससे वाहनों से धूल उड़ती है और दृश्यता कम होती है। इससे सड़क पर हादसों का खतरा बढ़ गया है। नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को...

बल्लभगढ़। सीकरी गांव से धौज जाने वाली सड़क का चार किलोमीटर का अधूरा पड़ा हिस्सा अब लोंगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। सड़क के गुजरने वाले वाहनों ने अत्यधिक धूल उड़ती हैं। धूल की वजह से सामने से आने वाला वाहन तक नहीं दिखाई देता है। यह हादसे का कारण बन सकता है। सड़क का निर्माण नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को जाम लगाया। गांव सीकरी से धौज जाने वाली सड़क नाबार्ड से बनाई जा रही है। सड़क फतेहपुर तगा तक बनकर तैयार हो गई है। फतेहपुर तगा से धौज तक चार किलोमीटर का हिस्सा रोडे़ व मिट्टी डालकर छोड़ा हुआ है। इस सड़क से प्रतिदिन 10 हजार से अधिक लोग आवाजाही करते हैं। उड़ती लोगों के लिए बीमारी का भी कारण बन रही है। लोगों को सांस लेना मुश्किल हो जाता है। धूल सांस के साथ शरीर में जाकर लोगों को कई तरह की बीमारी दे रही है। वहीं रोड़ों और मिट्टी की वजह से चलना भी मुश्किल होता है। इस सड़क के आसपास बसे घरों के लोग भी धूल की वजह से परेशान है। पूरे दिन घर की सफाई में लगे रहते हैं। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता प्रकाश लाल ने बताया कि सड़क बनाने वाले ठेकेदार की पेमेंट नहीं होने से सड़क का कार्य कुछ दिन से रुका हुआ है। पेमेंट कर सड़क निर्माण का कार्य जल्द पूरा कर दिया जाएगा ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।