खेलो मेवात महाकुंभ युवाओं को नशे से दूर रखने का माध्यम बनेगा: तेजपाल तंवर
नूंह के झामुवास गांव में विधायक तेजपाल तंवर ने खेलो मेवात महाकुंभ का उद्घाटन किया। इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखना और सामाजिक एकता को मजबूत करना है। प्रतियोगिताओं में क्रिकेट, वॉलीबॉल,...

नूंह। तावड़ू खंड के झामुवास गांव में सोहना के विधायक तेजपाल तंवर ने खेलो मेवात महाकुंभ का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन युवाओं को नशे से दूर रखने और सामाजिक एकता को मजबूत करने का सशक्त माध्यम बनेगा। शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण इलाकों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को झामुवास गांव में 15 मई तक खेल महाकुंभ आयोजित किया गया है, जिसमें क्रिकेट, वॉलीबॉल, कुश्ती, रस्साकशी और एथलेटिक्स जैसे खेल प्रतियोगिताएं होंगी। खंड स्तर पर विजेता टीमें जिलास्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका पाएंगी। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए https://khelomewat.com पोर्टल पर जाकर प्रतिभागियों को ऑनलाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य है। विधायक तंवर ने कहा कि खेलों से अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना जैसे गुण विकसित होते हैं, जो युवा पीढ़ी को सही दिशा में ले जाते हैं। उन्होंने रस्साकशी, एथलेटिक्स और वॉलीबॉल की प्रतियोगिताओं का अवलोकन भी किया। उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि खेलों के माध्यम से नूंह के युवाओं को शिक्षा और खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाया जाएगा। इस महाकुंभ के जरिए खेलों से दूर बच्चों को भी खेलों की ओर आकर्षित किया जा रहा है। अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक ने बताया कि प्रतियोगिताओं के लिए नियम तय किए गए हैं। एथलेटिक्स में दौड़, लंबी कूद, गोला फेंक जैसे प्रतियोगिताएं होंगी। एथलेटिक्स में 100, 200, 400 मीटर लंबी कूद, गोला फेंक में प्रतियोगिता करवाई जाएंगी। दौड़ के दौरान खिलाड़ी को अपनी लाइन में भागना होगा। रिले बैटन प्रत्येक 100 मीटर जमा 10 मीटर में होगा। दौड़ बैठी मुद्रा से प्रारंभ होगी। लंबी कूद/शॉट पट में प्रत्येक खिलाड़ी को प्रतियोगिता के लिए तीन मौके मिलेंगे। एक खिलाड़ी प्रतियोगिता में दो प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकता है। वहीं क्रिकेट मैच 10-10 ओवर के होंगे और सुपर ओवर के माध्यम से निर्णय लिया जाएगा। सभी खिलाड़ियों के लिए स्पोर्ट्स वस्त्र और जूते अनिवार्य होंगे। इस मौके पर एसपी विजय प्रताप सिंह, एसडीएम संजीव कुमार, जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, खेल अधिकारी मनोज शर्मा, कोच मनोज कुमार सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।