ग्रेटर फरीदाबाद के नौ सेक्टरों में शोधित पानी सप्लाई होगा
फरीदाबाद। ग्रेटर फरीदाबाद के नौ सेक्टरों में बागवानी और शौचालय के लिए सीवर का...

फरीदाबाद। ग्रेटर फरीदाबाद के नौ सेक्टरों में बागवानी और शौचालय के लिए सीवर का रिसाइक्लिंग (शोधित) पानी सप्लाई किया जाएगा। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने इसके लिए योजना तैयार की है। इसको लेकर संबंधित विभाग ने पाइप लाइन बिछाने के लिए टेंडर कर दिया है। टेंडर आवंटित होने के बाद संबंधित कंपनी को यह काम एक साल में पूरा करना होगा।
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने ग्रेटर फरीदाबाद की बढ़ती आबादी को देखते हुए वहां पानी की आपूर्ति पूरी करने के लिए सीवर के पानी को शोधित करने का फैसला किया है। इसके लिए सीवर के 90 एमएलडी पानी को शोधित किया जाएगा। इसके लिए करीब आठ किलोमीटर की लाइन ग्रेटर फरीदाबाद में बिछाई जाएगी। ताकि संबंधित क्षेत्र में बनी सभी सोसाइटियों को कवर किया जा सके। इस योजना पर करीब साढ़े आठ करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
ददसिया एसटीपी में शोधित होगा पानी
ग्रेटर फरीदाबाद के लिए ददसिया में 90 एमएलडी के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) लगाया जा रहा है। तीन चरण में यह काम पूरा होगा। पहले चरण में 30 एमएलडी के एसटीपी लगाया जा रहा है। इस पर 40 करोड़ रुपये से ज्यादा पैसा खर्च किया जा रहा है। दूसरे चरण में भी 30 और तीसरे चरण में भी 30 एमएलडी का एसटीपी लगाया जाएगा। दूसरे और तीसरे चरण पर अभी काम शुरू होना बाकी है। बहरहाल, इसके समानांतर संबंधित विभाग ने एसटीपी में शोधित पानी को ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टरों में सप्लाई करने के लिए पाइप लाइन बिछाने की योजना पर काम शुरू कर दिया है। फिलहहाल यह पाइप लाइन ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर 81 से 89 के लिए बिछाई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।