तिगांव क्षेत्र की खस्ताहाल सात सड़कों नए सिरे से बनाया जाएगा
फरीदाबाद के तिगांव वासियों के लिए राहत की खबर है। लोक निर्माण विभाग एक सप्ताह में सात मुख्य सड़कों का निर्माण शुरू करेगा। ये सड़कें कुराली से दयालपुर, जुन्हेड़ा, खेड़ी कला आदि गांवों को जोड़ेंगी।...

फरीदाबाद। खस्ताहाल सड़कों की समस्या से जूझ रहे तिगांव वासियों के लिए राहत की खबर है। लोक निर्माण विभाग की ओर से सात मुख्य सड़कों को नए सिरे से बनाने का कार्य एक सप्ताह में शुरू कर दिया जाएगा। जिससे कुराली से दयालपुर, जुन्हेड़ा, खेड़ी कला आदि गांव वासियों को काफी राहत मिलेगी। तिगांव क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सात मुख्य सड़कों की हालत कई वर्षों से खराब है। सड़कों पर जगह-जगह गहरे गड्ढे बन गए है। इनमें करीब दो किलो मीटर लंबी खेड़ी कला रोड, कुराली से दयालपुर और जुन्हैड़ा, रायपुर कला लिंक रोड, मुजेड़ी, वजीरपुर, छायंसा घरोड़ा शामिल है। गांव को जोड़ने वाली करीब सौ किलोमीटर लंबी सड़कों की अंतिम बार मरम्मत वर्ष 2009 से 2017 के बीच हुई है। उसके बाद कोई मरम्मत कार्य नहीं हुआ है। जिस कारण ये सड़के और भी ज्यादा जर्जर हो गई। हालत यह है कि कई सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए।हालांकि सड़कों की मरम्मत के लिए ग्रामीण कई बार लोक निर्माण विभाग, विधायक और मंत्रियों से मांग कर चुके थे। विभाग की ओर से भी सड़कों की मरम्मत का प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भेजा गया था। दो वर्ष पहले तिगांव रैली में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने क्षेत्र की सभी सड़कों की मरम्मत और कुछ सड़कों नए बनाने की घोषणा की।
दो वर्ष बाद सड़कों का काम शुरू
सीएम घोषणा के तहत लोक निर्माण विभाग ने सरकार से बजट मिलने के बाद खस्ताहाल सड़कों को नए सिरे से बनाने का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। कुछ जगह सड़कों की मरम्मत शुरू भी कर दी गई है।
तिगांव क्षेत्र की सड़कों का मरम्मत कार्य शुरू हो गया है, जल्द काम रफ्तार पकड़ेगा। लगभग आठ महीने में सड़कों का काम पूरा कर लिया जाएगा। इससे ग्रामीणों का सफर सुहाना है।
- प्रदीप संधू, कार्यकारी अभियंता, लोक निर्माण विभाग
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।