सनफ्लैग सिविल अस्पताल के रूप में विकसित हो
हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़ ने कहा है कि सनफ्लैग अस्पताल को...

हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़ ने कहा है कि सनफ्लैग अस्पताल को सरकार द्वारा प्राइवेट हाथों में देने के बजाए यहां सिविल अस्पताल बनना चाहिए और यहां मध्यमवर्गीय व गरीब लोगों की जरूरतों के हिसाब से चिकित्सा सेवाएं मुहैया करवाई जानी चाहिए। गुरुवार को जारी बयान में यह बात कही।
उन्होंने कहा कि फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र, बल्लभगढ़ और तिगांव या नेशनल हाईवे के सेक्टर्स एरिया, ओल्ड फरीदाबाद में कोई भी अच्छा सरकारी अस्पताल नहीं है, जबकि इस क्षेत्र में स्लम बस्तियां व कालोनियां भी आती है, ऐसे में सनफ्लैग अस्पताल एक बेहतर विकल्प बन सकता है कि यहां अच्छा आधुनिक सिविल अस्पताल बनाकर इसे सरकार स्वयं अपनी देखरेख में चलाए। कांग्रेस प्रवक्ता सुमित गौड़ ने कहा कि कोरोना महामारी में जिस प्रकार से निजी अस्पतालों ने मरीजों के साथ लूट खसोट मचाई है, वह किसी से छुपी नहीं है, इलाज के नाम पर इन अस्पतालों ने लोगों की खून पसीने की कमाई को हड़पने का काम किया है, लेकिन अब जब सनफ्लैग अस्पताल सरकार ने रिज्यूम किया हुआ है और ये अब गर्वमेंट प्रापर्टी है तो सरकार का यह दायित्व बनता है कि वह इसे एक अच्छे गर्वमैंट अस्पताल के रूप में विकसित कर इसे सरकारी अस्पताल बनाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।