Surprise Check in Ballabgarh Grain Market Leads to 56 000 Fine on Four Traders मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने अनाज मंड़ियों में आढ़तों पर की औचक चेकिंग, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsSurprise Check in Ballabgarh Grain Market Leads to 56 000 Fine on Four Traders

मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने अनाज मंड़ियों में आढ़तों पर की औचक चेकिंग

मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने बल्लभगढ़ अनाज मंडी में औचक जांच की, जिसमें चार आढ़तियों पर 56 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। जांच में पाया गया कि आढ़तियों ने बिना मार्केट फीस अदा किए गेंहू और बाजरे का स्टॉक...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादFri, 2 May 2025 11:32 PM
share Share
Follow Us on
मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने अनाज मंड़ियों में आढ़तों पर की औचक चेकिंग

बल्लभगढ़, संवाददाता। मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने शुक्रवार को एक शिकायत के आधार पर शहर की अनाज मंडी में आढ़तों पर औचक चेकिंग की। जिसमें स्टॉक मेंटेन नहीं होना पाया गया। इस कारण दस्ते ने चार आढ़तियों पर 56 हजार रुपये जुर्माना लगाया। बता दे कि उड़नदस्ते को शिकायत मिली थी कि अनाज मंडी बल्लभगढ़ में कुछ आढ़तियों द्वारा बिना मार्केट फीस अदा किए अनाधिकृत तरीके से गेंहू व बाजरे का स्टॉक किया हुआ है। जिस सम्बंध में मार्केट कमेटी बल्लभगढ़ के अधिकारियों के साथ आढ़तियों के स्टॉक रजिस्टर व स्टॉक का भौतिक निरीक्षण किया जाए तो मार्केट फीस की चोरी पकड़ी जा सकती हैं।

इस सूचना के आधार पर मुख्यमंत्री उडन दस्ता फरीदाबाद द्वारा इंद्रपाल मार्केट कमेटी सचिव व दीपक सहायक सचिव मार्केट कमेटी बल्लभगढ़, अखिल जैन उप निरीक्षक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग फरीदाबाद व अंकित उप-निरीक्षक के साथ अनाज मंडी बल्लभगढ़ का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मैसर्स बिजेन्द्र कुमार हरिशंकर आढ़त नंबर 72 के स्टॉक व भौतिक निरीक्षण पर स्टॉक रजिस्टर पूरा करना नही पाया गया व एक वाहन जिससे गेंहू उतारा जा रहा था द्वारा मंडी में आते समय गेट पास नही लिया गया था। दुकान संचालक द्वारा उक्त गेंहू का स्टॉक रजिस्टर में इंद्राज भी नही किया गया था। जिस पर कार्यवाही करते हुए मार्केट कमेटी द्वारा जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा संयुक्त टीम द्वारा मैसर्स श्री शंकर ट्रेडिंग कम्पनी दुकान नंबर 75 का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान इस दुकान में स्टॉक रजिस्टर आदि मेंटेन करना नही पाया गया। जिस पर जुर्माना लगाया गया है। इसी प्रकार दुकान नंबर 15 मैसर्स कवरसिंह रविंद्र कुमार व 22 मैसर्स ओम ट्रेडर्स पर चेकिंग के दौरान स्टॉक रजिस्टर आदि का रिकॉर्ड मेंटेन न करने के सम्बंध में सचिव मार्केट कमेटी द्वारा दुकान नंबर -15 व 22 के संचालकों पर जुर्माना लगाया गया है। इसी प्रकार अनाज मंडी बल्लभगढ़ में किए गए औचक निरीक्षण के दौरान 4 दुकानों पर कुल 56 हजार रुपये का जुर्माना किया गया है। जिसे मार्केट कमेटी बल्लभगढ़ द्वारा आढ़तियों से मौका पर ही वसूल कर लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।