Teachers Protest Against Mandatory Online Upload of Teacher Diary in Faridabad अध्यापकों ने किया ऑनलाइन टीचर डायरी आदेश का विरोध, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsTeachers Protest Against Mandatory Online Upload of Teacher Diary in Faridabad

अध्यापकों ने किया ऑनलाइन टीचर डायरी आदेश का विरोध

फरीदाबाद में शिक्षकों ने शिक्षा निदेशालय के आदेश का विरोध किया, जिसमें टीचर डायरी को ऑनलाइन एमआईएस पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य किया गया है। शिक्षकों का कहना है कि वे पहले से ही अन्य कार्यों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादThu, 17 April 2025 11:41 PM
share Share
Follow Us on
अध्यापकों ने किया ऑनलाइन टीचर डायरी आदेश का विरोध

फरीदाबाद। शिक्षा निदेशालय द्वारा टीचर डायरी को ऑनलाइन एमआईएस पोर्टल पर अपलोड करने के आदेश का शिक्षकों ने विरोध किया है। बृहस्पतिवार को अध्यापकों ने लघु सचिवालय के बाहर दो घंटे तक प्रदर्शन कर नाराजगी जताई। हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष धरम दत्त, नीलम चौधरी, गजेंद्र पाराशर, महाबीर भड़ाना ने बताया कि शिक्षक पहले से ही बीएलओ और अन्य गैर-शैक्षणिक कार्यों में व्यस्त रहते हैं। ऐसे में एक और कार्य का बोझ बढ़ने से कक्षाएं प्रभावित होंगी। उन्होंने कहा कि शिक्षक नियमित रूप से डायरी बनाते और भरते हैं, जिसे निदेशालय चाहे तो जांच सकता है। नौ अप्रैल को निदेशालय ने आदेश जारी कर टीचर डायरी को ऑनलाइन अपलोड करना अनिवार्य किया था, जिसका शुरुआत से ही विरोध हो रहा है। इसी क्रम में बुधवार देर शाम निदेशालय ने फिर से आदेश जारी किया कि सभी शिक्षक सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक अपनी डायरी एमआईएस पोर्टल पर अपलोड करें। शिक्षकों ने मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर आदेश वापस लेने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।