घर का ताला तोड़कर नकदी और जेवरात उड़ाए
फरीदाबाद में चोरों ने नंगला रोड पर एक मकान का ताला तोड़कर 68 हजार रुपये और जेवरात चुरा लिए। एक होटल के कर्मचारी पर 40 हजार रुपये चुराने का आरोप लगा है। नीलम-बाटा रोड पर एक कार्यालय से भी कीमती सामान...

फरीदाबाद। पवर्तीया कॉलोनी स्थित नंगला रोड पर बने एक मकान का ताला तोड़कर चोरों ने करीब 68 हजार रुपये और जेवरात चुरा लिए। पीड़ित की शिकायत पर सारन थाना की पुलिस मामला दर्जकर जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार पीड़ित अरूण चौहान नंगला रोड पर मकान बनाकर परिवार समेत रहते हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए वह 17 अप्रैल को परिवार समेत कहीं बाहर गए थे। रविवार शाम पड़ोसी ने मोबाइल फोन पर कॉल करके सूचना दी कि किसी ने उनके घर का ताला तोड़ दिया है। यह सुनकर उनके होश उड़ गए। वह तुरंत परिवार समेत घर पहुंचे तो देखा कि घर के मेन गेट का ताला टूटा था। साथ ही अंदर सारे सामान बिखरे पड़े थे। पीड़ित के अनुसार किसी ने उनके घर से करीब 68 हजार रुपये और जेवरात चुराए हैं। पुलिस मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश में जुटी है।
कर्मचारी होटल से हजारों रुपये चुराकर फरार
फरीदाबाद। सिकरी स्थित एक होटल के कर्मचारी पर करीब 40 हजार रुपये चुराने का आरोप लगा है। सेक्टर-58 थाना की पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार पंकज नामक होटल के एक पदाधिकारी ने पुलिस को शिकायत दी है। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया है कि उनके होटल में कार्यरत अमन गेरोला नामक कर्मचारी ने रिशेप्शन के दराज से करीब 40 हजार रुपये चुराकर फरार हो गया। उसकी हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस मामला दर्जकर आरोपी की तलाश कर रही है।
चोरों ने कार्यालय से चुराए कीमती सामान
फरीदाबाद। नीलम-बाटा रोड स्थित एक कार्यालय का ताला तोड़कर चोरों ने कंप्यूटर, प्रिंटर आदि कीमती सामान चुरा लिए। पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली थाना की पुलिस जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार पीड़ित परविंदर परिवार के साथ सेक्टर-65 में रहते हैं। उनका नीलम-बाटा रोड पर एक कार्यालय है। पीड़ित ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि 18 अप्रैल को शाम के समय वह कार्यालय में ताला लगाकर घर चले गए थे। अगले दिन सुबह में आने पर देखा कि किसी ने ताला तोड़कर कार्यालय से कंप्यूटर, प्रिंटर आदि सामान चुरा लिए। आरोपी की हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली थाना की पुलिस रविवार रात मुकदमा दर्जकर जांच शुरू की है। पुलिस आरोपियों की तलाश करने का दावा कर रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान करने में जुटी है।
दुकानदार ने पड़ोसी की मारपीट
फरीदाबाद। मुजेसर स्थित गगन मार्केट में रविवार रात करीब आठ बजे एक दुकानदार ने पड़ोसी दुकानदार को हथौड़े से वारकर घायल कर दिया। उसे नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुजेसर थाना की पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार घायल की पहचान सतीश यादव के रूप में हुई है। घायल व्यक्ति के भाई गुड्डू यादव ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि उसका गनन मार्केट में कपड़े की दुकान है। साथ ही उसके बगल में गोदाम भी है। रविवार रात पड़ोसी दुकानदार अपने साथियों के साथ मिलकर उसके साथ बिना किसी बात के गाली-गलौज शुरू कर दी। साथ ही बीच-बचाव में आए उसके भाई सतीश यादव को हथौड़े से मारकर घायल कर दिया। उसे गंभीर हालत में नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।