शहीदों के सम्मान में निकाली जा रही तिरंगा यात्रा : कृष्णपाल गुर्जर
सोमवार को पलवल में शिक्षा विभाग द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में तिरंगा यात्रा और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने तिरंगा यात्रा की...

पलवल। सोमवार को शिक्षा विभाग की तरफ से नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में तिरंगा यात्रा व देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री एवं सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने तिरंगा यात्रा की अगुवाई की। इससे पहले उन्होंने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को नमन किया। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों एवं वीर शहीदों की कुर्बानियों से ही आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो कोम अपने शहीदों के इतिहास को याद नहीं रखती है वह ज्यादा दिन तक नहीं रहती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दस सालों में लोगों में देशभक्ति का जज्बा पैदा किया है। उन्होंने कहा कि आज हर गांवों व शहर में लोग हाथों में तिरंगा लिए हुए दिखाई दे रहे हैं। तिरंगा यात्रा निकालने का उद्देश्य युवाओं को अपने शहीदों के इतिहास के बारे में बताना और उनकों नमन कर प्रेरणा लेना है। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देने वाले विद्यार्थियों की भी सरहाना की।
विधायक दीपक मंगला ने कहा कि युवाओं को देश के इतिहास के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से प्रदेशभर में तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही हैं। उन्होंने कहा कि देश को आजादी दिलाने में अमर शहीदों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। विधायक जगदीश नायर ने कहा कि शहीदों ने देश की आजादी के लिए अनेक यातनाएं सही। उन्ही शहीदों की बदौलत हमें आजादी मिल पाई है। हमें देश के स्वतंत्रता सेनानियों व वीर शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। विधायक प्रवीन डागर ने कहा कि तिरंगा यात्रा देशप्रेम व राष्टï्रभक्ति का संदेश देती है। असंख्य स्वतंत्रता सेनानियों व वीर शहीदों ने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देश को आजादी दिलवाई, जिनके हम हमेशा ऋणी रहेंगे। वहीं जिला इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई, जिनकी कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों ने खूब प्रसंशा की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।