Traffic Chaos in Ballabgarh Due to Incomplete Elevated Road Construction नाला बंद करने के बावजूद सड़क का निर्माण अधूरा पड़ा, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsTraffic Chaos in Ballabgarh Due to Incomplete Elevated Road Construction

नाला बंद करने के बावजूद सड़क का निर्माण अधूरा पड़ा

बल्लभगढ़ में मोहना रोड पर एलिवेटिड पुल के निर्माण के लिए सड़क अधूरी होने से लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। नाले में पत्थर डालने के बावजूद पुनर्निर्माण का काम शुरू नहीं हुआ है, जिससे नाले...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSun, 6 April 2025 09:29 PM
share Share
Follow Us on
नाला बंद करने के बावजूद सड़क का निर्माण अधूरा पड़ा

बल्लभगढ़, संवाददाता। एलिवेटिड पुल बनाने के लिए यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए मोहना रोड के नाले के साथ बनाई जाने वाली सड़क अधूरी पड़ी होने से लोगों को बेहद पेरशानी हो रही है। इतना ही नहीं सड़क बनाने के लिए नाले में पत्थर तो डाल दिए, लेकिन नाले को पुन: नए तरीके से बनाए जाने का काम शुरू नहीं किया गया। इस अव्यवस्था के चलते जहां एक ओर नाला करीब-करीब बंद हो गया, वहीं अधूरी सड़क के चलते कभी बड़ा हादसा हो सकता है। लोग सड़क का निर्माण शुरू करने की मांग कर रहे हैं। मोहना रोड पर आकाश सिनेमा स्थित मुकेश कॉलोनी से लेकर ऊंचा गांव पुलिया तक यातायात व्यवस्था दुरूस्त रखने के लिए जहां एक ओर नाले के साथ सड़क बनाई जानी थी, वहीं दूसरी ओर नाले को पुन: ठीक ढंग से बनाया जाना था। किन्तू लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क बनाने के लिए लाल के्रशर और रोडी सड़क पर डालकर छोड़ दिया गया। जिस पर वाहन चालक चल-चल कर गिर रहे हैं और लाल क्रेशर भी वाहन चलते ही हवा में उड़कर वातावरण को पूरी तरह प्रदूषित कर रहा है। इसी प्रकार सड़क को बनाने के लिए नाले के अंदर पत्थर तो डाल दिए गए, लेकिन नाले को पुन: बनाना शुरू नहीं किया। जिस कारण अब पानी निकासी भी ठीक ढंग से नहीं हो रही है। खासकर रात के समय लोगों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ता है। अब शायद लोक निर्माण को भी किसी बड़े हादसे का इंतजार है। हैरानी की बात तो यह है कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारी दावा कर रहे है कि नाले और सड़क को अप्रैल माह तक अवश्य ही बना दिया जाएगा।

अरूण कुमार, जेई, लोक निर्माण विभाग : नाले को बनाने के लिए जल्द ही काम शुरू किया जाएगा। सड़क पर टाइल बिछाने का काम भी जल्द शुरू करा देंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।