अलग-अलग स्थानों से कार और बाइक ले भागे
बल्लभगढ़ में वाहन चोरों ने दो अलग-अलग स्थानों से बाइक और कार चुरा ली। तरुण कुमार ने अपनी बाइक कॉलेज के पास पार्क की थी, लेकिन लौटने पर वह गायब थी। इंद्रजीत सिंह की मारुति ब्रेजा कार भी चोरी हो गई।...

बल्लभगढ़, संवाददाता। वाहन चोरों ने दो अलग-अलग जगहों से एक बाइक और एक कार चोरी कर ली। पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आदर्श नगर निवासी तरुण कुमार ने पुलिस को बताया कि वह 24 अप्रैल की सुबह अग्रवाल कॉलेज ऑफ एजुकेशन पढ़ाई के लिए गया था। उसने अपनी टेंपरेरी नंबर की बाइक कॉलेज गेट के पास खड़ी की थी। जब वह दोपहर 12:30 बजे बाहर आया तो बाइक गायब मिली। तरुण ने आसपास तलाश की, लेकिन बाइक का कोई सुराग नहीं लगा। वहीं, सेक्टर-9 निवासी इंद्रजीत सिंह ने बताया कि उसके ड्राइवर ने 23 अप्रैल की रात 10 बजे उसकी मारुति ब्रेजा कार घर के पास खड़ी की थी। अगली सुबह करीब 8 बजे इंद्रजीत ने देखा कि कार वहां नहीं थी। काफी तलाश के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला। उन्हें शक है कि कोई चोर कार को लेकर फरार हो गया। पुलिस ने दोनों शिकायतों के आधार पर केस दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।