भीम बस्ती में मोटर चोरी
बल्लभगढ़ के तिगांव में भीम बस्ती से पानी की मोटर चोरी हो गई। प्रेम सागर और उनकी पत्नी मजदूरी पर गए थे, लौटने पर देखा कि मोटर गायब है। सीसीटीवी फुटेज में पड़ोसियों परवीन, सुखबीर और लक्ष्मण को मोटर ले...

बल्लभगढ़, संवाददाता। तिगांव की भीम बस्ती में एक घर से पानी की मोटर चोरी हो गई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तिगांव निवासी प्रेम सागर ने बताया कि 24 अप्रैल की सुबह वह और उनकी पत्नी मजदूरी पर गए थे। सुबह 8 बजे घर में ताला लगाकर वे काम पर निकल गए। शाम करीब 5 बजे जब वे वापस लौटे तो देखा कि पानी की मोटर, जो टंकी में लगी थी, गायब है। मोटर गायब होने पर उन्होंने पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए। फुटेज में साफ दिखा कि उनके पड़ोसी तिगांव निवासी परवीन, सुखबीर उर्फ सुक्खा और लक्ष्मण मोटर लेकर जाते हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद प्रेम सागर ने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।