Ghaziabad Noida national highway road accident women died heavy traffic jam all latest update नेशनल हाईवे-9 पर महिला की मौत से हंगामा,नोएडा से गाजियाबाद आने वालों को मिला लंबा जाम, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Ghaziabad Noida national highway road accident women died heavy traffic jam all latest update

नेशनल हाईवे-9 पर महिला की मौत से हंगामा,नोएडा से गाजियाबाद आने वालों को मिला लंबा जाम

  • गाजियाबाद से नोएडा आने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर आज सुबह सड़क हादसे में महिला की मौत के बाद भारी बवाल मच गया। गुस्साए परिजन सड़क पर हंगामा करने लगे,जिसके बाद कई वाहनों की रफ्तार थम गई। सड़क हादसे में पति घायल बताया जा रहा है।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, गाजियाबादMon, 21 April 2025 11:28 AM
share Share
Follow Us on
नेशनल हाईवे-9 पर महिला की मौत से हंगामा,नोएडा से गाजियाबाद आने वालों को मिला लंबा जाम

गाजियाबाद से नोएडा आने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर आज सुबह सड़क हादसे में महिला की मौत के बाद भारी बवाल मच गया। गुस्साए परिजन सड़क पर हंगामा करने लगे,जिसके बाद कई वाहनों की रफ्तार थम गई। सड़क हादसे में पति घायल बताया जा रहा है। एन एच 9 पर नोएडा के छिजारसी कट से गाजियाबाद के तिगरी मोड़ तक करीब दो किलोमीटर तक जाम की स्थिति रही। ट्रैफिक में वाहन रेंगते रहे। इसके पीछे गाजियाबाद में ट्रैफिक की स्थिति सामान्य है। हालांकि पुलिस ने किसी तरह परिजन को समझकर जाम खुलवाया।

जानकारी के मुताबिक,सुबह करीब 5 बजे एसजेएम हॉस्पिटल के सामने एक टियागो कार ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार अनुज कुमार अपनी पत्नी मोनिका के साथ मंदिर से पूजा कर लौट रहे थे। इस हादसे में वह घायल हो गए,जबकि पत्नी मोनिका की मौके पर ही मौत हो गई। अनुज को पुलिस ने गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे की खबर मिलते ही मृतका मोनिका के परिजन मौके पर पहुंच गए और गुस्से में हाईवे पर प्रदर्शन करने लगे। इससे हाईवे पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया।

पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए परिजन को समझाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। नोएडा पुलिस ने बताया कि हादसे की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और आरोपी वाहन चालक की तलाश जारी है। जाम लगने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम का असर छिजारसी से लेकर हिंडन पुल तक देखा गया,जहां गाड़ियां रेंग-रेंग कर चलती रहीं। जाम हटाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने टीम ने दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को साइड हटवाया। अब हाईवे पर यातायात सामान्य हो गया है। मौके पर पुलिसबल तैनात है,ताकि दोबारा कोई अव्यवस्था न हो।