खाने के झगड़े में रूम पार्टनर की हत्या, एक साथ देशी-अंग्रेजी शराब पिलाकर ली जान
गाजियाबाद के खोड़ा इलाके में कमरे में खाना बनाने को लेकर दो रूम पार्टनरों में झगड़ा हो गया। इसके बाद एक युवक ने दूसरे को देशी और अंग्रेजी शराब एक साथ पिला दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है।
गाजियाबाद के खोड़ा इलाके में कमरे में खाना बनाने को लेकर दो रूम पार्टनरों में झगड़ा हो गया। इसके बाद एक युवक ने दूसरे को देशी और अंग्रेजी शराब एक साथ पिला दी, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना 17 मार्च की है और 21 मार्च को उसका शव कमरे से मिला था। पुलिस ने आरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है।
खोड़ा थाना पुलिस को 21 मार्च की सुबह सूचना मिली थी कि लोकप्रिय विहार में एक कमरे से बदबू आ रही है। पुलिस जब कमरे का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुई तो सड़ी-गली हालत में एक युवक का शव मिला। मृतक की पहचान फर्रुखाबाद के रहने वाले 31 वर्षीय नेतराम शर्मा के रूप में हुई, जो यहां रंगाई-पुताई का काम करता था। स्थानीय लोगों ने बताया कि फर्रुखाबाद का रहने वाला 45 वर्षीय सुधीर शर्मा भी इसी कमरे में रहता था, जो फर्नीचर बनाता है। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि 17 मार्च की रात सुधीर कमरे पर ताला लगाकर गया था। इसके बाद न तो वह वापस लौटा और ना ही नेतराम बाहर निकला। पुलिस ने कई दिन की तलाश के बाद शनिवार सुबह सुधीर को खोड़ा से गिरफ्तार कर लिया।
एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी सुधीर शर्मा ने पुलिस को बताया कि वह और मृतक नेतराम फर्रुखाबाद के रहने वाले हैं। दोनों नौकरी करने के लिए यहां आए थे और दोनों मधु विहार थाना खोड़ा में किराये का कमरा लेकर एक साथ रहने लगे। नेतराम अपना खाना होटल से मंगाकर खाता था और सुधीर राशन लाकर कमरे पर ही खाना बनाता था। नेतराम इस बात का विरोध करता था और कहता था कि कमरे में गर्मी हो जाती है। इतना ही नहीं, नेतराम शराब पीकर सुधीर को गाली भी देता था। दिनांक 15 मार्च को भी कमरे में खाना बनाने की बात को लेकर नेतराम ने सुधीर शर्मा के साथ गाली-गलौज की थी। यह बात आरोपी सुधीर शर्मा को बहुत बुरी लगी। अभियुक्त ने कई बार पेपर में पढ़ा था और अन्य लोगों से सुना था कि दो तरह की शराब पीने से आदमी की मौत हो जाती है। अभियुक्त सुधीर ने नेतराम को मारने का प्लान बना लिया और नेतराम को देशी और अंग्रेजी दोनों शराब एक साथ पिला दी थीं। जब नेतराम अधिक शराब पीकर अचेत अवस्था में हो गया तब अभियुक्त सुधीर शर्मा कमरे का ताला लगाकर बाहर चला गया था, जिससे नेतराम की मौत हो गई।
डॉक्टर ने नेतराम को शराब पीने से मना किया था
सुधीर ने बताया कि इसी माह दोनों ने साथ रहना शुरू किया था। नेतराम को डॉक्टरों ने लिवर खराब होने की बात कही थी और उसे शराब नहीं पीने को कहा था। इसी बात का उसने फायदा उठाया। नेतराम कमरे पर खाना बनाने का विरोध करता था। 17 मार्च को इन्हीं बातों को लेकर उनमें झगड़ा हुआ तो नेतराम ने उसे गाली दे दी। इसके बाद सुधीर ने उसे जबरन अधिक शराब पिलाई थी।
धक्का देने की आशंका
पुलिस ने जब सुधीर से हत्या को लेकर सवाल किया तो वह बोला कि शायद सिर में चोट लग गई होगी। आशंका है कि उसने नेतराम को धक्का दिया, जिससे उसके सिर में चोट लगी हो। हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में चोट नहीं पाई गई। डॉक्टरों का कहना था कि बिसरा सुरक्षित कर जांच के लिए भेजा गया है।
पुलिस चार दिन घूमती रही
नेतराम के भाई ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। चार दिन तक पुलिस खोड़ा से फर्रुखाबाद तक आरोपी को तलाशती रही। गलियों में घूम-घूमकर पूछताछ की गई, तब जाकर उसका पता चला। आरोपी ने बताया कि पुलिस के डर से वह गांव नहीं गया था। यहां-वहां ही घूमता रहा। दोस्त की हत्या के बाद भी शराब पीता रहा और रात में सड़क किनारे ही सोता था।