Ghaziabad school teacher raped class 10th girl for 2 years and abortion when she became pregnant गाजियाबाद में स्कूल टीचर ने छात्रा की 2 साल लूटी आबरू, प्रेग्नेंट हुई तो करा दिया अबॉर्शन, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Ghaziabad school teacher raped class 10th girl for 2 years and abortion when she became pregnant

गाजियाबाद में स्कूल टीचर ने छात्रा की 2 साल लूटी आबरू, प्रेग्नेंट हुई तो करा दिया अबॉर्शन

गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र में प्राइवेट स्कूल के टीचर द्वारा नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म और गर्भवती करने का मामला सामने आया है। छात्रा के पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस में आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गाजियाबाद। हिन्दुस्तानSat, 19 April 2025 02:38 PM
share Share
Follow Us on
गाजियाबाद में स्कूल टीचर ने छात्रा की 2 साल लूटी आबरू, प्रेग्नेंट हुई तो करा दिया अबॉर्शन

गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र में प्राइवेट स्कूल के टीचर द्वारा नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म और गर्भवती करने का मामला सामने आया है। छात्रा के पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस में आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया है।

नंदग्राम थाना क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति का कहना है कि दो साल पहले उसकी पत्नी का देहांत हो चुका है। उसकी दो बेटियां करहेड़ा मोहननगर स्थित एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ती हैं। बड़ी बेटी दसवीं की छात्रा है।

ये भी पढ़ें:खाने में नशा देकर सुलाते थे? मासूम की मौत के बाद प्ले स्कूल सील, मालिक पर FIR

शिकायतकर्ता का कहना है कि बेटी के स्कूल में पिछले तीन-चार वर्षों से अभय प्रताप सिंह नाम टीचर कार्यरत है। आरोप है कि अभय प्रताप सिंह पढ़ाने के बहाने उनकी बेटी के साथ अश्लील हरकत करता था। उसकी हरकत बढ़ने पर बेटी ने प्रिंसिपल से शिकायत करने की बात कही तो आरोपी ने उसकी बेटी को जान से मारने की धमकी देकर चुप करा दिया था। धमकी से उसकी बेटी डर गई, जिसका फायदा उठाकर आरोपी टीचर दो साल तक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा, जिससे उनकी बेटी गर्भवती हो गई। इसका पता चलने पर आरोपी बेटी को अस्पताल ले गया और उसका अबॉर्शन भी करा दिया। पीड़ित छात्रा के पिता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया।

निजी स्कूल की शिक्षिका के अपहरण का आरोप

वहीं, नंदग्राम थानाक्षेत्र में प्राइवेट स्कूल की महिला टीचर के कथित अपहरण का मामला सामने आया है। नंदग्राम निवासी व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी पास के ही एक निजी स्कूल में पढ़ाती है। 15 अप्रैल को भी वह स्कूल गई थी, लेकिन वापस घर नहीं लौटी। इस दौरान बेटी ने उन्हें फोन करके बताया कि वह पीले क्वार्टर में किराये पर रहने वाले एक युवक के साथ जा रही है। पीड़ित ने बेटी को अगवा करने का आरोप लगाते हुए नंदग्राम थाने में शिकायत दी।