शासन के निर्देश पर दिव्यांगों को चिह्नित किया
गाजियाबाद में दिव्यांगों के लिए स्वचालित व्हीलचेयर देने के लिए एक शिविर आयोजित किया गया। जिला दिव्यांगजन अधिकारी सुधीर त्यागी ने बताया कि 40 दिव्यांगों का चयन किया गया है। विभाग ने प्रमाणपत्रों की...
Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादTue, 20 May 2025 04:14 PM

गाजियाबाद। जिले में दिव्यांगों को स्वचालित व्हीलचेयर देने के लिए मंगलवार को विकास भवन में शिविर लगाया गया। विभाग ने 40 दिव्यांगों को चिह्नि किया। जिला दिव्यांगजन अधिकारी सुधीर त्यागी ने बताया कि विभाग को मंडलस्तर से 40 दिव्यांगों के प्रमाणपत्र की जांच करने निर्देश मिले थे। इसके बाद विभाग ने कार्रवाई की। अब विभाग रिपोर्ट बनाकर शासन को भेजेगा, जिसके बाद स्वचालित व्हीलचेयर वितरण का कार्य किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।