Brutal Attack in Ghaziabad Four Men Assault Friends with Rods and Knives चाकू, रॉड और पंच से दो दोस्तों को लहूलुहान किया, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsBrutal Attack in Ghaziabad Four Men Assault Friends with Rods and Knives

चाकू, रॉड और पंच से दो दोस्तों को लहूलुहान किया

गाजियाबाद में नंदग्राम थानाक्षेत्र में चार लोगों ने दो दोस्तों पर रॉड और चाकू से हमला किया। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। एक घायल युवक की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादTue, 8 April 2025 10:12 PM
share Share
Follow Us on
चाकू, रॉड और पंच से दो दोस्तों को लहूलुहान किया

गाजियाबाद। नंदग्राम थानाक्षेत्र में चार लोगों ने पंच, रॉड और चाकू से हमला कर दो दोस्तों को बुरी तरह लहूलुहान कर दिया। आरोपियों ने बंदूक तानकर जान से मारने की धमकी भी दी। एक घायल युवक की मां की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मेरठ रोड स्थित कृष्णा नगर निवासी ब्रिजेश देवी ने नंदग्राम थाने में शिकायत दी है। उनका कहना है कि उनका बेटा राजवीर अपने दोस्त अरुण के साथ छह अप्रैल को रात करीब दस बजे आसाराम मार्ग पर रेड डायमंड जिम के सामने खाली प्लॉट में गाड़ी खड़ी करने गया था। वहां पहले से मौजूद प्रिंस त्यागी उर्फ गोलू, सौरभ कुमार, लोकेश कुमार और हरेंद्र कसाना अपने साथियों के साथ खड़े थे। ब्रिजेश देवी का कहना है कि उनका बेटा और उसका दोस्त गाड़ी से उतरे तो आरोपियों ने लोहे की रॉड से उन पर हमला कर दिया। प्रिंस त्यागी ने अरुण के मुंह पर चाकू तो सौरभ कुमार ने लोहे की रॉड से सर और हाथ पर वार किए। घटना में उनका बेटा बुरी तरह लहूलुहान हो गया। इसके बाद लोकेश ने ईंट से हमला कर बेटे के दोस्त अरुण का सिर फोड़ दिया। हरेंद्र कसाना ने पहले अरुण और फिर उनके बेटे पर पंच से हमला किया।

ब्रिजेश देवी का कहना है कि हरेंद्र कसाना ने बंदूक निकालकर उनके बेटे राजवीर पर तान दी और पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। शोर-शराबा होने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और उन्हें सूचना दी। वह मौके पर पहुंचीं तो हरेंद्र कसाना बंदूक लहराते हुए भाग निकला। घटना के संबंध में ब्रिजेश देवी ने सात अप्रैल को नंदग्राम थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ की जानलेवा हमला और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।