Chaos Erupts in Ghaziabad Over Torn Dr Ambedkar Poster डॉ. आंबेडकर का पोस्टर फाड़ने का आरोप, हंगामा, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsChaos Erupts in Ghaziabad Over Torn Dr Ambedkar Poster

डॉ. आंबेडकर का पोस्टर फाड़ने का आरोप, हंगामा

गाजियाबाद के आकाश नगर में डॉ. आंबेडकर के पोस्टर फाड़ने के आरोप में लोगों ने हंगामा किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ शरारती तत्वों ने यह काम किया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादThu, 10 April 2025 09:19 PM
share Share
Follow Us on
डॉ. आंबेडकर का पोस्टर फाड़ने का आरोप, हंगामा

गाजियाबाद। मसूरी थानाक्षेत्र के आकाश नगर में डॉ. आंबेडकर का पोस्टर फाड़ने का आरोप लगाते हुए लोगों ने हंगामा कर दिया। उन्होंने शरारती तत्वों पर माहौल बिगाड़ने के प्रयास का आरोप लगाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर वापस भेजा। पुलिस का कहना है कि हवा आदि से पोस्टर फटने का अंदेशा है। उसे टेप से चिपकवा दिया गया। आकाश नगर के लोगों ने आगामी 14 अप्रैल को बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में बुधवार शाम डॉ. आंबेडकर का पोस्टर लड़ियों से सजाया था। आरोप है कि कुछ अज्ञात शरारती तत्वों ने डॉ. आंबेडकर का पोस्टर फाड़ दिया, जिसको लेकर लोगों में रोष फैल गया। उन्होंने आरोपियों को ट्रेस कर उन पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की। एसीपी मसूरी लिपि नगायच का कहना है कि प्रथमदृष्ट्या हवा आदि से पोस्ट फटने का अंदेशा है। टेप से पोस्टर को चिपकवा दिया गया और लोगों को समझा-बुझाकर शांत करा दिया गया। हालांकि, अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है। इस मौके पर मनोज जाटव, अनुज जाटव, नवीव जाटव, राहुल कुमार, सुभाष गौतम, जितेंद्र कुमार, कपिल कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।