कार की टक्कर से आठ साल के मासूम का पैर टूटा
इंदिरापुरम में एक आठ साल के बच्चे का कार की टक्कर से पैर टूट गया। घटना 24 मार्च को हुई, जब बच्चा अपने बड़े भाई के साथ खेलते हुए सड़क पर आया। कार चालक ने बच्चे को अस्पताल के गेट पर छोड़कर फरार हो गया।...

ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र की सोसाइटी में आठ साल के मासूम का कार की टक्कर से पैर टूट गया। निहो स्कोटिश सोसाइटी निवासी राहुल शर्मा ने सोसाइटी के ही सागर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। राहुल ने पुलिस को बताया कि 24 मार्च की शाम लगभग सात बजे उनका आठ वर्षीय बेटा इकिंस बड़े भाई के साथ खेलने के लिए फ्लैट से बाहर निकला था। इसी दौरान सागर ने उसे टक्कर मारकर घायल कर दिया। आरोप है कि कार चालक उनके घायल बेटे और उसके बड़े भाई को अस्पताल के गेट पर छोड़कर फरार हो गया। स्टाफ उसे अस्पताल ले गए। बच्चे के पैर में तीन जगह फ्रैक्चर हुआ है। पीड़ित ने बेटे का इलाज कराने के बाद थाने पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।