पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट में चार पर रिपोर्ट दर्ज
मुरादनगर के गांव मिल्क रावली में पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने सुभाष शर्मा की बेरहमी से पिटाई की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। घटना के समय...

मुरादनगर। थानाक्षेत्र के गांव मिल्क रावली में पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने एक व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। गांव मिल्क रावली निवासी सुभाष शर्मा के घर के बाहर देर रात दबंग गालियां दे रहे थे। जब इसका विरोध किया तो उन्होने सुभाष शर्मा के साथ मारपीट करनी शुरु कर दी। जब उन्हें बचाने चचेरे भाई आए तो उनके साथ भी मारपीट की गई। आरोप है कि सुभाष शर्मा को इतना पीटा कि वह गंभीर रुप से घायल हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सुमित,वंश,संजीव व लक्की निवासी मिल्क रावली के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।