Mini Truck Driver Attacks Villagers in Ishaapur Viral Video Sparks Outrage स्टंट करने से रोकने पर मिनी ट्रक चालक ने बाइक तोड़ी, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsMini Truck Driver Attacks Villagers in Ishaapur Viral Video Sparks Outrage

स्टंट करने से रोकने पर मिनी ट्रक चालक ने बाइक तोड़ी

मोदीनगर के ईशापुर गांव में एक मिनी ट्रक चालक ने स्टंट करने से रोकने पर ग्रामीणों पर लाठी से हमला किया। आरोपी ने एक बाइक को तोड़ दिया और मौके से फरार हो गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादFri, 23 May 2025 06:30 PM
share Share
Follow Us on
स्टंट करने से रोकने पर मिनी ट्रक चालक ने बाइक तोड़ी

मोदीनगर। भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव ईशापुर में स्टंट करने से रोकने पर मिनी ट्रक चालक ने लाठी से ताबड़तोड़ वार कर बाइक तोड़ दी। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हो रहा। हालांकि, ‘हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पुलिस जांच कर रही। गांव ईशापुर के ग्रामीण एकत्र होकर शुक्रवार को मोदीनगर तहसील पहुंचे। ग्रामीणों ने एसीपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने के बाद शिकायती पत्र दिया। ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार रात को एक युवक मिनी ट्रक से अपनी बुआ के घर गांव ईशापुर आया था। वह शराब पीकर तेज रफ्तार से मिनी ट्रक चला रहा था।

इस दौरान वह ट्रक से स्टंट भी कर रहा था। जब ग्रामीणों ने उसे ऐसा करने से मना किया तो वह आग बबूला हो गया और मारपीट पर उतारू हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी ने लाठी से वार कर एक बाइक को तोड़ दिया। इसके बाद आरोपी मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया। किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। एसीपी ने जांच कराकर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।