MMH College Conducts Annual Exams with 5526 Students Present in Ghaziabad एमएमएच कॉलेज में 359 ने छोड़ी यूजी-पीजी की परीक्षा, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsMMH College Conducts Annual Exams with 5526 Students Present in Ghaziabad

एमएमएच कॉलेज में 359 ने छोड़ी यूजी-पीजी की परीक्षा

गाजियाबाद के एमएमएच कॉलेज में स्नातक और परास्नातक की वार्षिक परीक्षाएँ आयोजित की गईं। कुल 5885 छात्रों में से 5526 ने परीक्षा दी, जबकि 359 अनुपस्थित रहे। सुबह की पाली में 3475 छात्रों में से 3202 ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादTue, 8 April 2025 08:05 PM
share Share
Follow Us on
एमएमएच कॉलेज में 359 ने छोड़ी यूजी-पीजी की परीक्षा

गाजियाबाद। जिले में चल रहीं स्नातक एवं परास्नातक की मुख्य वार्षिक परीक्षाओं के क्रम में मंगलवार को एमएमएच कॉलेज में कुल 5885 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। इनमें से 5526 ने परीक्षा दी और 359 ने परीक्षा नहीं दी। परीक्षा का आयोजन सुबह 10 बजे से एक और दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक किया जा रहा है। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. संजय सिंह ने बताया कि सुबह की पहली पाली में स्नातक एवं परास्नातक के कुल 3475 छात्र-छात्रां पंजीकृत थे, इनमें से 3202 उपस्थित रहे और 273 ने परीक्षा छोड़ दी। जबकि दूसरी पाली में कुल 1683 में से 1609 ने परीक्षा दी और 74 ने परीक्षा छोड़ दी। इसके अलावा व्यवसायिक पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं में सुबह की पाली में कुल 505 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे, जिसमें से 493 उपस्थित और 12 अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली में कुल 222 में से 219 ने परीक्षा दी और तीन छात्र गैरहाजिर रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।