एमएमएच कॉलेज में दो शिफ्ट में 113 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ी
गाजियाबाद के एमएमएच कॉलेज में स्नातक, परास्नातक एवं प्रोफेशनल कोर्स की अंतिम वर्ष की परीक्षा आयोजित की गई। पहली शिफ्ट में 773 में से 712 छात्रों ने परीक्षा दी, जबकि 61 गैरहाजिर रहे। दूसरी शिफ्ट में...

गाजियाबाद। एमएमएच कॉलेज में बुधवार को स्नातक, परास्नातक एवं प्रोफेशनल कोर्स, अंतिम वर्ष की परीक्षा आयोजित हुई। इसमें दो शिफ्ट में 113 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ी। इस दौरान एक को नकल करते पकड़ा गया। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध शहर के कॉलेज में स्नातक, परास्नातक, प्रोफेशनल कोर्स व अंतिम वर्ष की परीक्षा चल रही है। एमएमएच कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य प्रोफेसर संजय सिंह ने बताया कि सुबह 10 से एक बजे तक पहली शिफ्ट में कुल 773 विद्यार्थी पंजीकृत थे। जिसमें से 712 ने परीक्षा दी एवं 61 विद्यार्थी गैरहाजिर रहे। वहीं दोपहर दो बजे से पांच बजे तक की दूसरी शिफ्ट में 828 विद्यार्थी पंजीकृत थे।इनमें से 776 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी और 52 विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ी। दोनों शिफ्ट में परीक्षा के दौरान एक को नकल के साथ पकड़ा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।