Mobile Theft by Biker Gang in Indirapuram Police Investigating CCTV Footage मोबाइल छीनने की पांच सप्ताह बाद दर्ज हुई रिपोर्ट, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsMobile Theft by Biker Gang in Indirapuram Police Investigating CCTV Footage

मोबाइल छीनने की पांच सप्ताह बाद दर्ज हुई रिपोर्ट

इंदिरापुरम में बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक से मोबाइल छीन लिया। यह घटना एक मार्च को हुई थी और अब रिपोर्ट दर्ज की गई है। युवक ने पुलिस को बताया कि वह नोएडा से लौट रहा था जब तीन बदमाशों ने उसका मोबाइल...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादTue, 8 April 2025 05:21 PM
share Share
Follow Us on
मोबाइल छीनने की पांच सप्ताह बाद दर्ज हुई रिपोर्ट

ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम थानाक्षेत्र में युवक से बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल छीन लिया। घटना पांच सप्ताह पहले की है, जिसमें अब रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। शालीमार गार्डन में रहने वाले सनी कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि एक मार्च की रात को वह नोएडा से घर लौट रहे थे। रात करीब 10 बजे इंदिरापुरम थानाक्षेत्र में पहुंचे तो बाइक सवार तीन बदमाश पीछे से आए और उनका मोबाइल फोन छीन लिया। उन्होंने पीछा करने का प्रयास किया, लेकिन बदमाश स्पोर्ट्स बाइक से थे। इसे दौड़ाकर वे पलक झपकते ही फरार हो गए। उन्होंने ऑनलाइन शिकायत की थी, जिसकी अब रिपोर्ट दर्ज की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।