NSUI Organizes Candle March Against Pahalgam Attack Demands Action on Terrorism पहलगाम हमले के विरोध में प्रदर्शन, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsNSUI Organizes Candle March Against Pahalgam Attack Demands Action on Terrorism

पहलगाम हमले के विरोध में प्रदर्शन, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए

गाजियाबाद में कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई ने पहलगाम हमले के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला। कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ नारे लगाए। एनएसयूआई उपाध्यक्ष ने बेकसूर लोगों की हत्या पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादMon, 28 April 2025 09:10 PM
share Share
Follow Us on
पहलगाम हमले के विरोध में प्रदर्शन, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए

गाजियाबाद। पहलगाम हमले के विरोध में कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई ने रविवार की रात विजय नगर बागू मार्केट से अंबेडकर पार्क तक कैंडल मार्च निकाला और दो मिनट का मौन रख मृतकों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर पाकिस्तान मुर्दाबाद और आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए। एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष देवा राजपूत ने कहा कि जिस कायराना तरीके से बेकसूर निहत्थे लोगों को बर्बरता से मारा गया है, उससे पूरे देश में आक्रोश है। 140 करोड़ देशवासी अब आतंक का खात्मा चाहते हैं। वहीं, जिलाध्यक्ष सलमान मंसूरी ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि गृह मंत्री तथा रक्षा मंत्री को आतंकियों को सख्त सजा देनी चाहिए। साथ ही सुरक्षा में कहां चूक हुई इसका भी पता लगाना चाहिए, ताकि भविष्य में आतंकी फिर ऐसी घटनाओं को अंजाम न दे सकें। इस मौके पर साहिबाबाद विधानसभा अध्यक्ष साहिल अब्बासी, अनूपशहर के पूर्व जिला पंचायत सदस्य रविंद्र सिंह लोधी और साहिल समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।