किशोरावस्था में आने वाली चुनौतियों पर चर्चा की
दिल्ली पब्लिक स्कूल, वसुंधरा में पीयर एजुकेटर्स लीडरशिप कॉन्क्लेव आयोजित हुआ। इसमें किशोरों के लिए बुलीइंग, सहपाठी दबाव, लक्ष्य निर्धारण और नशा सेवन जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई। 20 विद्यालयों के लगभग...

ट्रांस हिंडन, संवाददाता। वसुंधरा स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में मंगलवार को पीयर एजुकेटर्स लीडरशिप कॉन्क्लेव हुआ। कार्यक्रम में किशोरों के समक्ष बुलीइंग, सहपाठी दबाव, लक्ष्य निर्धारण और नशा सेवन जैसी चुनौतियों पर केंद्रित रहा। विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य, जीवन कौशल और नेतृत्व क्षमता बनाने वाले आयोजन में 20 विद्यालयों के लगभग 150 छात्रों ने हिस्सा लिया। प्रधानाचार्य डॉ. विनोद कुमार ने छात्रों को जिम्मेदार नेतृत्वकर्ता और बदलाव के प्रतिनिधि बनने के लिए प्रेरित किया। एक्सप्रेशंस इंडिया के कार्यक्रम निदेशक डॉ. जितेंद्र नागपाल, गीता मेहरोत्रा, नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल की उपनिदेशक मधुमिता बरुआ विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।