प्रशांत यादव का लखनऊ टीम में नेट बॉलर के रूप में चयन हुआ
गाजियाबाद के युवा गेंदबाज प्रशांत यादव का चयन आईपीएल 2023 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स की नेट बॉलर टीम में हुआ है। प्रशांत के चयन से उनके परिवार और क्रिकेट अकादमी में खुशी का माहौल है। वह यूपी की अंडर-19...

गाजियाबाद, संवाददाता। शहर के युवा प्रतिभाशाली गेंदबाज प्रशांत यादव का चयन इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में नेट बॉलर के रूप में हुआ है। प्रशांत के नेट बॉलर के रूप में चयन होने से उनके परिवार के साथ युवा खिलाड़ियों में भी खुशी की लहर है। प्रशांत जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र में क्रिकेट का अभ्यास करते हैं। शहर से लगातार क्रिकेट के खेल में युवा खिलाड़ी बड़ी प्रतियोगिताओं में दस्तक दे रहे हैं। जिससे गाजियाबाद का नाम खेल के क्षेत्र में उभर कर सामने आ रहा है। यहां के कई खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग से लेकर भारतीय टीम में अपना जौहर दिखा रहे हैं।अब इसमें ही प्रशांत यादव का भी नाम जुड़ गया है। 21 वर्षीय प्रतिभाशाली गेंदबाज प्रशांत यादव का चयन इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में नेट बॉलर के रूप में हुआ है। प्रशांत यादव के आईपीएल टीम से जुड़ने की खबर मिलते ही परिवार से लेकर क्रिकेट एकेडमी में खुशी का माहौल है। जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र के प्रशिक्षक देवेंद्र चौधरी ने बताया की प्रशांत यादव काफी प्रतिभाशाली गेंदबाज है। प्रशांत यादव यूपी की अंडर-19 और अंडर-23 क्रिकेट टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं। इसमें भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। वे उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग में मेरठ मेवरिक की तरफ से भाग ले चुके हैं।अब नेट बॉलर के रूप में लखनऊ की टीम में चयन होने से शहर के लिए गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि प्रशांत ने लखनऊ सुपर जायंट्स के नेट बॉलर के लिए ट्रायल दिया था। जिसमें शानदार गेंदबाजी करने पर उनका चयन लखनऊ ने अपनी टीम के लिए किया। प्रशांत हमेशा से अनुशासित और मेहनती खिलाड़ी रहा है। जिसका उसे यह इनाम मिला है। प्रशांत के पिता यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं।प्रशांत यादव के चयन से उनके एकेडमी में अभ्यास करने वाले साथी खिलाड़ियों में भी खुशी की लहर है। प्रशांत अब लखनऊ टीम में ऋषभ पंत, निकोलस पूरन, डेविड मिलर, एडन मार्करम जैसे बड़े खिलाड़ियों के सामने गेंदबाजी करते नजर आएंगे। इससे उसे काफी कुछ सीखने को भी मिलेगा।वे जल्दी टीम से जुड़ जाएंगे।
शहर के स्वास्तिक चिकारा भी खेल रहे हैं आईपीएल में
इंडियन प्रीमियर लीग में गाजियाबाद के युवा बल्लेबाज स्वास्तिक चिकारा भी रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की तरफ से भाग ले रहे हैं। हालांकि उन्हें अभी तक कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला है।अब प्रशांत यादव के भी नेट बॉलर के रूप में चयन होने से यहां के युवा क्रिकेटरों को प्रोत्साहन मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।