राशन कार्ड कैंप लगाने के लिए जिला आपूर्ति अधिकारी को पत्र लिखा
गाजियाबाद में खाद्य निगम के सलाहकार सदस्य राहुल गोयल ने राशन कार्ड कैंप लगाने के लिए पत्र सौंपा है। उन्होंने जिला आपूर्ति अधिकारी से अनुरोध किया है कि जिले के विभिन्न वार्डों में कैंप लगाकर जरूरतमंद...

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश खाद्य निगम में सलाहकार समिति के सदस्य राहुल गोयल ने जिले में राशन कार्ड कैंप लगाने के लिए पत्र सौंपा है, ताकि जरूरतमंद लोगों को सरकारी की मुफ्त राशन योजना का लाभ मिल सके। राहुल गोयल ने जिला आपूर्ति अधिकारी अमित तिवारी से मुलाकात कर उन्हें राशन कार्ड कैंप लगाने का अनुरोध पत्र दिया। पत्र में लिखा है कि गाजियाबाद में कई परिवार इस जन कल्याणकारी योजना से वंचित हैं जिन्हें विभाग द्वारा योजना से जोड़ा जा सकता है। ऐसे में जिले के विभिन्न वार्डों में राशन कार्ड आवेदन कैंप लगाया जाए और जरूरतमंदों को योजना का भागीदार बनाया जाए। राहुल गोयल ने बताया कि जिला आपूर्ति अधिकारी ने कैंप लगाने का आश्वासन दिया है एवं कैंप के लिए जगह चिंहित करके बताने को भी कहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।