Ration Card Camps Proposed in Ghaziabad to Aid Needy Families राशन कार्ड कैंप लगाने के लिए जिला आपूर्ति अधिकारी को पत्र लिखा , Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsRation Card Camps Proposed in Ghaziabad to Aid Needy Families

राशन कार्ड कैंप लगाने के लिए जिला आपूर्ति अधिकारी को पत्र लिखा

गाजियाबाद में खाद्य निगम के सलाहकार सदस्य राहुल गोयल ने राशन कार्ड कैंप लगाने के लिए पत्र सौंपा है। उन्होंने जिला आपूर्ति अधिकारी से अनुरोध किया है कि जिले के विभिन्न वार्डों में कैंप लगाकर जरूरतमंद...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादWed, 9 April 2025 06:13 PM
share Share
Follow Us on
राशन कार्ड कैंप लगाने के लिए जिला आपूर्ति अधिकारी को पत्र लिखा

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश खाद्य निगम में सलाहकार समिति के सदस्य राहुल गोयल ने जिले में राशन कार्ड कैंप लगाने के लिए पत्र सौंपा है, ताकि जरूरतमंद लोगों को सरकारी की मुफ्त राशन योजना का लाभ मिल सके। राहुल गोयल ने जिला आपूर्ति अधिकारी अमित तिवारी से मुलाकात कर उन्हें राशन कार्ड कैंप लगाने का अनुरोध पत्र दिया। पत्र में लिखा है कि गाजियाबाद में कई परिवार इस जन कल्याणकारी योजना से वंचित हैं जिन्हें विभाग द्वारा योजना से जोड़ा जा सकता है। ऐसे में जिले के विभिन्न वार्डों में राशन कार्ड आवेदन कैंप लगाया जाए और जरूरतमंदों को योजना का भागीदार बनाया जाए। राहुल गोयल ने बताया कि जिला आपूर्ति अधिकारी ने कैंप लगाने का आश्वासन दिया है एवं कैंप के लिए जगह चिंहित करके बताने को भी कहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।