सड़क पर भरे गंदे पानी में उतरकर कैंडल मार्च निकालेंगे
इंदिरापुरम के न्याय खंड एक में गंदे पानी की समस्या को लेकर लोगों में रोष बढ़ रहा है। शिकायतों के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ है। लोग अब गंदे पानी में उतरकर कैंडल मार्च निकालने की योजना बना रहे...

ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम स्थित न्याय खंड एक में सड़क पर भरे गंदे पानी की समस्या को लेकर लोगों में रोष बढ़ रहा है। लोगों का कहना है कि लगातार शिकायत पर भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है। इसीलिए अब लोग गंदे पानी में उतरकर कैंडल मार्च निकालेंगे। न्यायखंड एक को एनएच-नौ से जोड़ने वाली पुलिया चोक होने से यहां गंदा पानी भरा था। पुलिया को नए सिरे से बनाने का काम नगर निगम ने शुरू किया था। मगर यह काम भी बीच में रुक गया। इसी बीच सीवर लाइन भी ओवरफ्लो होने लगी। पहले से पानी भरा होने के कारण सीवर लाइन की भी सफाई नहीं हो पा रही है और अब सड़क पर एक फीट तक गंदा पानी भर गया है, जो सोसाइटी तक पहुंच रहा है। इस मार्ग पर पांच सोसाइटी हैं और स्पोर्ट्स कांप्लेक्स है, जिस वजह से रोजाना हजारों लोग परेशान होते हैं। सुपरटेक आईकॉन सोसाइटी के एओए अध्यक्ष मनोज ठाकुर का कहना है कि प्रदर्शन के बाद भी अधिकारी समस्या को लेकर गंभीरता नहीं दिखा रहे। जल्द ही लोग गंदे पानी में उतरकर कैंडल मार्च निकालेंगे। इसके लिए पांचों सोसाइटी के लोगों ने बैठक की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।