Robbers Break into House in Krishna Nagar Colony Steal Cash and Jewelry मकान का ताला तोड़कर नकदी और जेवरात चोरी, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsRobbers Break into House in Krishna Nagar Colony Steal Cash and Jewelry

मकान का ताला तोड़कर नकदी और जेवरात चोरी

मोदीनगर की कृष्णानगर कॉलोनी में बदमाशों ने एक घर का ताला तोड़कर बीस हजार रुपए नकद और सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए। घटना के समय परिवार का एक सदस्य बच्चों को स्कूल से लाने गया था। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSun, 27 April 2025 05:25 PM
share Share
Follow Us on
मकान का ताला तोड़कर नकदी और जेवरात चोरी

मोदीनगर। नगर की कृष्णानगर कॉलोनी में बदमाशों ने मकान का ताला तोड़कर नकदी व सोने चांदी के जेवरात चोरी करके ले गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरु कर दी है। नगर की कृष्णानगर कॉलोनी निवासी मंगल सैन परिवार सहित रहते है। मंगल सैन ने बताया कि शनिवार दोपहर को मेरी पत्नी मकान का ताला लगाकर बच्चों को स्कूल से लेने के लिए गई थी। जब वह वापस आई तो मकान का ताला टूटा हुआ था और सारा सामान इधर उधर बिखरा हुआ था। उन्होने बताया कि बदमाश घर के अंदर घुसकर अलमारी का ताला तोड़कर बीस हजार रुपए की नकदी,सोने चांदी के जेवरात व अन्य कीमती सामान चोरी करके ले गए। एसीपी ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। बदमाशों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज खगाली जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।